कैबिनेट मंत्री ने सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल बागपुर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत : राज्य की शिक्षा प्रणाली में पंजाब सरकार कर रही है क्रांतिकारी सुधार : ब्रम शंकर जिंपा

by
होशियारपुर, 17 दिसंबर:  कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार करने के लिए सख्त मेहनत के साथ जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब, देश का अग्रणी राज्य होगा। वे सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल बागपुर के वार्षिक पुरस्कार वितरण व वर्दी वितरण समारोह में बतौर मुख्य मेहमान विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (ए) संजीव गौतम भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल आफ एमीनेंस की शुरुआत हो चुकी है। राज्य सरकार के इस प्रयास से विद्यार्थियों खास तौर पर गरीब और पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन स्कूलों से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी हर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे और राज्य का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज वार्षिक महोत्सव में विद्यार्थियों ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विकास में दानी सज्जनों ने बहुत सहयोग किया है और उन्हें पता चला है कि स्कूल के विकास में दानी सज्जन करीब 35 लाख रुपए दान कर चुके हैं, जो कि बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। मुख्य मेहमान ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने समाज सेवियों व स्कूल के विकास में योगदान देने वाले विशिष्टजनो को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर सेठ रोहताश जैन, चंद्र प्रकाश सैनी,सरपंच रणजीत कौर,एक्सीयन सिमरनजीत सिंह, सतीश कुमार, जसविंदर कौर, हरमीत कौर, विनोद बाला, सरिता देवी, रंजीत कौर, नेहा शर्मा, राजविंदर कौर, गुरप्रीत सिंह, एडवोकेट सूरज, संजू, रविंदर, गुरमीत सिंह, संजीव सैनी, वरिंदर शर्मा, आज्ञापाल साहनी व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नेचर फैस्ट होशियारपुर-2025 : संस्कृति व पर्यटन मंत्री तरुण प्रीत सिंह सौंद करेंगे फैस्ट का उद्घाटन – स्टार नाइट में प्रसिद्ध पंजाबी अलाप सिकंदर बांधेंगे समां

21 से 25 फरवरी तक लाजवंती स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित अलग-अलग स्थानों पर होंगे इवेंट लाजवंती स्पोर्ट्स स्टेडियम में हस्त कला, शिल्पकला, फूड स्टाल, सैल्फ हैल्प ग्रुपों के स्टाल, झूले व सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे लोगों...
article-image
पंजाब

 लोकतंत्र की जगह तानाशाही की राह पर आम आदमी पार्टी :  शिक्षा मंत्री बैंस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ब्यान की कड़ी निंदा की डीटीएफ ने

गढ़शंकर : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह, महासचिव मुकेश कुमार और वित्त सचिव अश्विनी अवस्थी ने  मुद्दों को ठोस रूप से समाधान करने के जगह शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह...
article-image
पंजाब

युवती से की मारपीट : पूर्व मंत्री मजीठिया और बसपा नेता बलविंदर सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं द्वारा

जालंधर : करतारपुर के गांव दयालपुर में प्रचार के दौरान अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और बसपा नेता बलविंदर सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं द्वारा एक युवती से मारपीट का मामला...
Translate »
error: Content is protected !!