किसान हैल्प डेस्क किसानों की अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या को कर रहा दूर: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर ने कहा किसानों के लिए सहायक साबित हो रहे हैं हैल्प डेस्क
जिले की पांच मार्किट कमेटियों में स्थापित किए गए हैं हैल्प डेस्क से 336 किसानों ने करवाई रजिस्ट्रेशन
अब तक जिले में 126913 मीट्रिक टन की हुई खरीद, किसानों के खातों में 173.09 करोड़ रुपए की हुई सीधी अदायगी
होशियारपुर  : डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव कोशिश की गई है। इसी के चलते मंडियों में किसान हैल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं ताकि किसानों को फसल की अदायगी के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की ओर से बेची गई फसल की सीधी अदायगी उनके खातों में हो, इसके लिए संबंधित किसान का अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरुरी है और जो किसान अपनी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं, उनकी रजिस्ट्रेश में मंडियों में स्थापित किसान हैल्प डेस्क के माध्यम से मंडी बोर्ड के कर्मचारी सहायता कर रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले की 5 पांच मार्किट कमेटियों में यह हैल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं और इस डेस्क के माध्यम से 336 किसानों की अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसानों की रजिस्ट्रेशन उनके आढ़तियों की ओर से ही करवा दी गई है लेकिन किसान को फसल बेचने में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसको लेकर सरकार बहुत गंभीर है, जिसके चलते यह पहल की गई है।
जिला मंडी अधिकारी रजिंदर कुमार ने बताया कि किसानों के खातों में फसल की सीधी अदायगी करने के लिए अनाज खरीद पोर्टल बनाया गया है व जिन किसानों की इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हुई है,उनकी रजिस्ट्रेशन मार्किट कमेटियों में स्थापित हैल्प डेस्क पर की जाती है। उन्होंने कहा कि अनाज खरीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक व संबंधित आढ़ती का विवरण देना होता है, इसके बाद पहले आई. फार्म व बाद में जे.फार्म जनरेट होता है। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को भी अदायगी संबंधी किसी भी तरह की मुश्किल आती है तो वे अपने नजदीकी मार्किट कमेटी में जाकर स्थापित किसान हैल्प डेस्क पर अपनी समस्या बता सकते हैं।
उधर जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर रजनीश कौर ने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में      127703 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है जबकि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 169132             मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि  पनग्रेन की ओर से 24179 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 34067, पनसप की ओर से 24287, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 15355 व एफ.सी.आई. की ओर से 29015 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों को अब तक 173.09 करोड़ रुपए की उनके खातों में सीधी अदायगी हो चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

Dirty sewerage water near the

Regional dignitaries demanded immediate laying of sewerage Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 28 : Due to lack of drainage of sewerage water on the road leading to DM Senior Secondary School and Sutlej Hospital and Life Line...
article-image
पंजाब

राधा कृष्णा मोहल्ला कमेटी का दविंदर राणा को चेयरमैन और राजन अरोड़ा को का अध्यक्ष सर्बसमिति से चुना  

सैला खुर्द।  राजन अरोड़ा : राधा कृष्ण मोहल्ले, सैला खुर्द की समस्याओं के समाधान के लिए राधा कृष्ण मंदिर में मोहल्ला वासियों की विशेष बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी एकत्र हुए और...
article-image
पंजाब

पुलिस मुठभेड़ और पुलिस हिरासत में हत्याएं आम बात हो गई : ढेसी, चहल

किरती किसान यूनियन ने 5 जुलाई को संगरूर में की जा रही जबर विरोधी रोष रैली में भाग लेने का फैसला किया गढ़शंकर।  किरती किसान यूनियन की  ब्लॉक गढ़शंकर के सक्रिय सदस्यों की एक...
article-image
पंजाब

पंजाब में 2 दिन की छुट्टी! बंद रहेंगे सभी स्कूल

पंजाब के स्कूल छात्रों के लिए एक बेहद जरुरी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी स्कूल में 2 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।  पंजाब सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!