देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : DC कोमल मित्तल

by
होशियारपुर, 4 जनवरी :  गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता और परिश्रम से निभाने के निर्देश दिए, ताकि इस महत्वपूर्ण दिन को देशभक्ति और उत्साह की भावना के साथ मनाया जा सके। इस दौरान एस. डी. एम होशियारपुर प्रीतिंदर सिंह बैंस, सुपरडैंट आशा रानी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस संबंधी जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन पर अद्वितीय उपलब्धियों वाली शख्सियतों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने अधीन अच्छी सेवाएं देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची संबंधित कार्यालय में समय पर पहुंचाएं। उन्होंने जिला पुलिस को गणतंत्र दिवस पर जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा, वहीं पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
कोमल मित्तल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था के अलावा मेडिकल टीम की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मार्च पास्ट के लिए अलग-अलग टुकड़ियों का अभ्यास कराने को भी कहा। डिप्टी कमिश्नर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों की ओर से मास पी.टी व सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसके लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों का चयन अभी से कर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाने के निर्देश दिए, ताकि 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाया जा सके। उन्होंने बैंड, विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां, बैरिकेडिंग, पुरस्कार वितरण, प्रशस्ति पत्र वितरण, पंडाल की साज-सज्जा, रिहर्सल आदि के संबंध में विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

किरती किसान यूनियन ने किसानों की मांगों को लेकर एसडीएम गढ़शंकर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 

गढ़शंकर,  25 सितंबर: पंजाब के किसानों की जरूरी मांगों को लेकर किरती किसान यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने के दिए गए आह्वान के तहत आज किरती किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरमेश ढेसी...
article-image
पंजाब

एक साथ बिताई रात…सुबह होटल के कमरे में मिली टैटू आर्टिस्ट की लाश, बिखरा था खून, युवती हो गई गायब

बठिंडा : होटल के कमरे में एक युवक और युवती रुके थे। दोनों ने होटल बुक किया था। अगली सुबह युवक की लाश होटल के कमरे में मिली। कमरे में खून के निशान भी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

IAS अफसर की पत्नी की दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर की हत्या, लूटपाट : 45 मिनट में घटना को दिया अंजाम

लखनऊ : इंदिरानगर के सेक्टर-20 में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्याकर लूटपाट की। बदमाश घात लगाए पहले बैठे थे। जैसे ही...
article-image
पंजाब

डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ कार सवार गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 13 जून : माहिलपुर पुलिस ने कार सवार व्यक्ति युवराज भारती पुत्र अमरजीत कुमार निवासी महहला गोकलपुर, जंडियाला रोड थाना तरतारन से डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के...
Translate »
error: Content is protected !!