रोपड़/श्री आनंदपुर साहिब, 9 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु अपने संसदीय कोटे से लगातार ग्रांट जारी की जा रही है। जिन्होंने श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों महिरोली, मींढवां लोअर, दड़ोली और सहेड़ी में विभिन्न विकास कार्यों हेतु इलाका निवासियों को कुल 11 लाख रुपए की ग्रांट सौंपी।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है। उनका उद्देश्य लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना है और इसके चलते वह समय-समय पर अपने संसदीप कोटे से ग्रांट जारी कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि खोखले दावे करने से कुछ नहीं होने वाला, विकास जमीनी स्तर पर भी दिखना चाहिए। कांग्रेस हमेशा से विकास की पक्षधर रही है और पार्टी की सरकारों के दौरान ही राज्य व देश का सर्वपक्षीय विकास हुआ है l
इस दौरान अन्य के अलावा, सीनियर कांग्रेसी नेता गुरबीर सिंह गज्जपुर, प्रताप सैनी, सरपंच सुरजीत सिंह, सरपंच पुष्पा देवी, पूर्ण चंद, सरपंच सरवन सिंह, अजय नंगल, सरपंच नवदीप सिंह, मिंटा तूर भी मौजूद रहे।