कोविड-19: जिले में आज लैवल दो के 42 व लैवल तीन के 9 बैड खाली: अपनीत रियात

by

जिला अस्पताल सहित छह प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा  है कोविड मरीजों का इलाज
डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को साप्ताहिक कफ्र्यू का गंभीरता से पालन करने की अपील की
एस.डी.एम्ज व डी.एस.पीज को सख्ती से साप्ताहिक कफ्र्यू का पालन यकीनी बनाने के दिए निर्देश
होशियारपुर  : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले के छह अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें जिला अस्पताल होशियारपुर सहित पांच प्राइवेट अस्पताल शामिल है। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में लैवल दो व लैवल की तीन सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने अस्पतालों में खाली बैडों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल को इन अस्पतालों में लैवल दो के 42 व लैवल तीन के 9 बैड खाली है। जिनमें से जिला अस्पताल होशियारपुर केलैवल दो के 13 व लैवल तीन के 7 बैड, आई.वी.वाई. अस्पताल होशियारपुर में लैवल दो के 5 व लैवल तीन का 1 बैड, अमन अस्पताल होशियारपुर में लैवल दो के 5 बैड व लैवल तीन का 1 बैड, पी.आर.के.एम मार्डन अस्पताल होशियारपुर में लैवल दो 5 बैड और शिवम अस्पताल होशियारपुर में लैवल दो के 14 बैड खाली हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन अस्पतालों में बैडों की खाली संख्या संबंधी रोजाना जिला लोक संपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज, ट्वीटर पर जानकारी सांझी की जाती है ताकि लोगों को पता चल सके कि किस अस्पताल में कितने बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय कोविड मरीजों केइलाज के लिए लैवल दो के 173 बैड व लैवल तीन के 25 बैड मौजूद है और रोजाना खाली बैडों की संख्या में बारे में जिला वासियों को अवगत करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन  सभी अस्पतालों में कोविड उपचार संबंधी सभी सुविधाएं मौजूद है।
अपनीत रियात ने इस दौरान जिला वासियों को शनिवार सुबह 5 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगने वाले साप्ताहिक कफ्र्यू का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक कफ्र्यू के  दौरान सभी गैर जरुरी गतिविधियां बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि दौरान सिर्फ अस्पताल व कैमिस्ट की दुकानें ही खुलेंगी। उन्होंने कहा कि करियाना से जुड़ी दुकानें सोमवार से शुक्रवार सिर्फ सांय 5 बजे तक ही खुलेंगी और साप्ताहिक कफ्र्यू में यह दुकाने भी बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि सप्ताह के सातों दिन उद्योग व इसमें काम करने वाले कर्मचारी, लेबर, वाहनों जिनके पास संबंधित उद्योग का पत्र हो के अलावा, रेल, हवाई जहाज व बसों से आने जाने वाले यात्रियों को यातायात से छूट रहेगी। शहरों व गांवों में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां, कृषि, अनाज की खरीद, बागवानी, पशु पालन व पशु चिकित्सा, ई-कामर्स गतिविधि व सामान की मूवमेंट, वैक्सीनेशन आउट रिच कैंप आदि को भी छूट रहेगी। इसके अलावा मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद के चलते पैट्रोल पंपों को भी छूट रहेगी। उन्होंने जिले के समूह एस.डी.एम्ज व डी.एस.पीज को निर्देश दिए कि वे साप्ताहिक कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लंडा गैंग के अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ : लंडा के तीन साथी गिरफ्तार, 17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद

जालंधर :  जालंधर में पुलिस कमिश्नरेट ने लंडा गैंग के अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने रविवार को बताया कि पुलिस ने हथियारों की तस्करी में शामिल...
article-image
पंजाब , समाचार

22वीं राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता : सिम्बली, खालसा कॉलेज माहिलपुर, इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब फगवाड़ा और ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल अकादमी ने फाइनल में किया प्रवेश

 गांव और कॉलेज क्लब श्रेणियों की फाइनल प्रतियोगिताएं 11 तारीख को की जाएंगी आयोजित गढ़शंकर :  ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर की ओर से बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज के ओलंपियन...
article-image
पंजाब

भारत सरकार’ नहीं लिखा जा सकता : किसी भी सरकारी अथवा निजी वाहन पर

न्यू दिल्ली : प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को वाहनों संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार किसी भी सरकारी अथवा निजी वाहन पर ‘भारत सरकार’ नहीं लिखा...
article-image
पंजाब

Foundation day of Mata Ram

Deputy Commissioner Madam Komal Mittal attended the event as the chief guest *During this event, the village elders were honoured Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.21 :  Foundation day of Mata Ram Kaur Heritage Centre located in village...
Translate »
error: Content is protected !!