किसानों और बागवानों को सशक्त बनाने के लिए क्षेत्रीय वित्तीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित : कार्यशाला में किसानों -बागवानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से करवाया अवगत

by
उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
एएम नाथ।  चंबा, 18 जनवरी :   किसानों और कृषि-उद्यमीयों की वित्तीय सहायता से सशक्तिकरण के उदेश्य से आज बचत भवन चंबा में ज़िला उद्यान विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय क्षेत्रीय वित्तीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों और बागवानों को सशक्त बनाने के लिए विश्व बैंक से वित पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना चलाई गई है। इस परियोजना के तहत जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस एकदिवसीय कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य वित्तीय जागरूकता से किसानों और कृषि-उद्यमीयों का सशक्तिकरण सुनिश्चत करना है।
उपायुक्त ने कहा कि किसान व बागवान उपलब्ध संसाधनों का पूर्णतया उपयोग कर विभाग के सहयोग और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर परिपूर्णता को हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि किसान व बागवान सेब जैसे उत्पादों की प्रोसेसिंग और ग्रेडिंग आवश्यक करवाएं ताकि मार्केट में उनको उनके उत्पाद का उचित दाम मिल सके।
उपनिदेशक उद्यान डॉ प्रमोद शाह ने उपायुक्त का कार्यशाला में पधारने पर स्वागत किया और जिला में हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत की गई उपलब्धियां और गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बागबानो को क्लस्टर आधारित गतिविधियों में और अधिक बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यशाला में टीम लीडर हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना डॉ प्रबल चौहान,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक डीसी चौहान, जिला प्रबंधक नाबार्ड साहिल सुआंगला और जिला बीमा समन्वयक विकास कुमार के द्वारा उपस्थित किसानों और बागवानों को विभिन्न विभागीय नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं, मौसम आधारित फसल बीमा करवाने बारे किसानों और बागबानों को ऋण योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर फैसिलिटेट बागवानी विकास परियोजना रोहित राठौर, उद्यान प्रसार अधिकारी दिव्या शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी अमित अब्रॉल सहित किसान और बागवान उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पुलिस को ड्रग ओवरडेज का शक : हिमाचल के युवक की पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में मौत

चंडीगढ़ :  पंजाब यूनिवर्सिटी के ब्वाॅयज होस्टल नंबर-7 के कमरा नंबर-93 में मंगलवार सुबह एक युवक की हालत खराब हो गई। आनन-फानन कमरे में मौजूद उसके साथी उसे सेक्टर-16 जीएमएसएच में लेकर गए जहां...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मंत्रिमंडल के फैसले – मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ लागू करने का निर्णय : नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में पहले से दाखिल बच्चों के लिए आयु में छः माह की छूट

रोहित भदसाली। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ लागू करने का निर्णय लिया। इस योजना का उद्देश्य...
हिमाचल प्रदेश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 12 और सहायिकाओं के 9 पदों हेतु आवेदन आंमत्रित

ऊना, 19 फरवरी: बाल विकास परियोजना, धुंदला के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के 12 तथा सहायिकाओं के 9 रिक्त पदों के लिये आवेदन भरे जाने हैं। इस बारे जानकारी देते हुए बाल...
हिमाचल प्रदेश

सोलन के धर्मपुर की 44 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में 17, 19 तथा 21 जनवरी को मतदान होगा

धर्मपुर (सोलन) जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विकास खण्ड धर्मपुर की 44 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में 17, 19 तथा 21...
Translate »
error: Content is protected !!