अटारी बॉर्डर से लेकर इन जगहों को करेंगे कवर; दलजीत चीमा ने बताया ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ में हर हलके में जाएंगे और हर दिन दो हलकों को करेंगे कवर

by

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा एक फरवरी को अटारी में भारत-सीमा से शुरू होगी और एक महीने के दौरान राज्य के 43 हलकों को कवर करेगी। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब पर माथा टेकने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यात्रा की अगुवाई करेंगे। अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को उजागर करेगी और साथ ही राज्य के विकास में लगातार अकाली सरकारों का योगदान भी प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार और वर्तमान आप सरकार दोनों ने विकास, रोजगार, किसानों, व्यापारियों एवं समाज के कमजोर वर्गों की स्थिति में सुधार करने में नाकाम रहने के अलावा सभी वादों से मुकरकर पंजाबियों को धोखा दिया है।

हम अकाली दल अध्यक्ष के साथ हर हलके में जाएंगे और हर दिन दो हलकों को कवर करेंगे। हम लोगों से कांग्रेस और आप दोनों सरकारों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में पूछेंगे और उन्हें पूर्ववर्ती अकाली सरकारों के दौरान हुए प्रदर्शन की तुलना करने के लिए कहेंगें।

यात्रा के दौरान उठाए जाएंगे कई मुद्दे :  अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह यात्रा कानून-व्यवस्था के चरमराने और गैंगस्टर संस्कृति का भी पर्दाफाश करेगी, जिसके कारण घरेलू निवेशक पंजाब से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम आप विधायकों और मंत्रियों द्वारा किए जा रहे बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन के साथ साथ आप विधायकों द्वारा ड्रग्ज के तस्करों को दिए जा रहे संरक्षण को भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के अलावा राजनीतिक बदलाखोरी और आप सरकार द्वारा नदी जल और राज्य की राजधानी सहित पंजाब के मुद्दों पर पूरी तरह से सरेंडर सहित अन्य मुद्दों को भी यात्रा के दौरान उठाया जाएगा।

राज्य के नौजवानों को कर दिया दरकिनार :  डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल अध्यक्ष हर निर्वाचन क्षेत्र में निश्चित स्थानों पर लोगों से मिलेंगे और उन्हे संबोधित करने के अलावा बातचीत भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को प्राप्त फीडबैक के अनुसार समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है, क्योंकि उन्हे बार-बार फसल बर्बाद होने पर मुआवजा नही मिला तथा कमजोर वर्गों के सामाजिक भलाई लाभों में कटौती की गई है तथा सरकारी भर्तियों में बाहरी लोगों को शामिल करके राज्य के नौजवानों को दरकिनार कर दिया गया है।

यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार  :  1 फरवरी को अटारी और राजा सांसी, 2 फरवरी को अजनाला और मजीठिया, 5 फरवरी को अमृतसर शहरी 5 हलके, 6 फरवरी को जंडियाला गुरु और बाबा बकाला, 7 फरवरी को खडूर साहिब और तरनतारन, 8 फरवरी को पटटी और खेमकरण, 9 फरवरी जीरा और फिरोजपुर शहर, 12 फरवरी को फिरोजपुर ग्रामीण और फरीदकोट,13 फरवरी कोटकपुरा और जैतों, 14 फरवरी को गिददड़बाहा और मुक्तसर, 15 फरवरी को गुरुहरसहाय और जलालाबाद, 16 फरवरी को फाजिल्का और अबोहर, 19 फरवरी को बल्लुआणा और मलोट, 20 फरवरी को लंबी और बठिंडा ग्रामीण, 21फरवरी को भूच्चों मंडी और बठिंडा शहरी, 22फरवरी को बाघापुराना और निहालसिंह वाला, 23 फरवरी को धर्मकोट और मोगा, 26 फरवरी को रामपुरा और मौड़ मंडी ,27 फरवरी को बुढ़लाडा और मानसा और 28 फरवरी को सरदुलगढ़ और तलवंडी साबो।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पीडब्ल्यूडी विभाग का अजब कारनामा : मूसलाधार बारिश मे बना दी सड़क

माहिलपुर के गांव नंगल ख़िलाड़िया व शेरपुर में बन रही सड़क का मामला माहिलपुर: यहां सड़क बनाते समय पीडब्ल्यूडी विभाग कई बातों का ध्यान रखा जाता है और अक्सर सड़क टूटने का मुख्य कारण...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल पद्दी सूरा सिंह : स्कूल में ऐडोलेसैस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत करवाई वर्कशाप

गढ़शंकर। गांव पद्दी सूरा सिंह के सरकारी सीनियर सैकेंडरी समार्ट स्कूल में एक दिवसीय ऐडोलेसैस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत वर्कशाप आयोजित की गई। जिसमें गढ़शंकर तहसील के पांच शैक्षणिक ब्लाकों को अलग-अलग मिडल, हाई...
article-image
पंजाब

कटारूचक्क की विवादित वीडियो से जुड़े मामले की जांच के लिए SIT का गठन : SIT के इंचार्ज बॉर्डर रेंज के DIG नरेंद्र भार्गव, गुरदासपुर के SSP दयामा हरीश कुमार और पठानकोट के SSP हरकमल प्रीत सिंह खख इस

पंजाब सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर लालचंद कटारूचक्क की विवादित वीडियो से जुड़े मामले की जांच के लिए पंजाब सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया है। गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और SC/ST...
Translate »
error: Content is protected !!