करसोेग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह : स्वतंत्रता सेनानियों व कारगिल शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

by
करसोग  : करसोग में 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोेग में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग नरेंद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उन्होंने इस अवसर पर ध्वजारोहण कर पुलिस, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउंट एंड गाइड और रेंजर्स एडं रोवर्स द्धारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। उपमंडलाधिकारी ने इस अवसर पर शहीद स्मारक जाकर देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मुख्यातिथि ने इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश व क्षेत्र के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी जानते है कि आज ही के दिन 1950 में हमारें देश का संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ था, तभी से इस दिन को हर वर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि हमारें संविधान ने हर एक देशवासी को सशक्त किया है। आज देश ने तरक्की की जिन उंचाईयों को छुआ है, वह केवल हमारें लोकतंत्र से मिली गणतान्त्रिक शक्तियों से ही संभव हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज भारत देश विश्व पटल पर चारों ओर अपना परचम लहरा रहा है। हमारा देश जिस वैश्विक स्तर पर खड़ा है, वहां पहुंचने में हमारें शिक्षक, वैज्ञानिक, इंजीनियर्स, डाॅक्टर्स, सेना सहित देश के असंख्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि हम सब इस गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रण ले की गंाधी, पंडित नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसी अनेक पुण्य-आत्माओं की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
गणतंत्र के इस उत्सव के दौरान मुख्यातिथि द्धारा देश की स्वतंत्रता के लिए अपना योगदान देने वाले क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों ग्याहरु राम व सुंदर लाल को शाॅल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के कारगिल शहीद तोयधर की पत्नी सुमिता देवी को भी इस अवसर पर प्रशासन की और से शाॅल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नागरिक नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र से संबंध रखने वाले पदमश्री अवार्ड विजेता नेकराम शर्मा व महेश कुमार को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
मुख्यातिथि ने सांस्कृति कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों, मार्चपास्ट प्रस्तुत करने वाले पुलिस, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी, एनएसएस रेंजर्स एंड रोवर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले क्षेत्र के विभिन्न लोगों को भी समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सविता गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी पूर्व सैनिक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पोंग बांध क्षेत्र को विकसित करने में ली जाए स्थानीय विशेषज्ञों की राय : DC हेमराज बैरवा

स्वदेश दर्शन 2.0 की बैठक में हुई मास्टर प्लान पर चर्चा एएम नाथ। शिमला : धर्मशाला, 28 अगस्त। स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत पोंग बांध क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में पहली बार पुलिस सबूत जुटाने के बजाय मिटाने पर लगी थी : जयराम ठाकुर

अब मिलेगा विमल नेगी को न्याय और भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर पूर्व सीएम ने किया फैसले का स्वागत बोले, हम पहले दिन से की इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आनलाइन करे आवेदन : हिमाचल में 12 से 18 सीटर यात्री वाहनों के रूट परमिट के लिए

हिमाचल में पहली बार रूट परमिट के लिए आनलाइन आवेद शिमला, 19 मई हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों को पहली बार वाहन रूट परमिट हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन होगा। प्रदेश सरकार युवाओं को...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

युवाओं में बढ़ती बेचैनी: कारण और समाधान

आज़ादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की राह पकड़ी। चाहे पाकिस्तान और चीन से युद्ध हुए हों या आतंकवाद की चुनौती सामने आई हो, भारत ने हमेशा साहस और क्षमता के...
Translate »
error: Content is protected !!