सांसद सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर घर में ही किया नजरबंद : खैहरा ने कहा पंजाब में माहौल पाकिस्तान जैसा

by

 

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिला संगरूर में वहीं के सांसद और खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह मान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एमपी सिमनरजीत सिंह मान पुलिस हिरासत में चल रहे ब्लॉगर भाना सिद्धू की रिहाई के लिए चल रहे प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे थे। उन्हें प्रदर्शन में पहुंचने से पहले ही उन्हें घर पर ही नजरबंद कर दिया है।

ब्लॉगर भाना सिद्धू की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के जिले संगरूर में आज एक बड़ी रैली बुलाई गई है। लेकिन रैली में लोगों के पहुंचने से पहले ही पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस सिमरनजीत मान समेत कई लोगों को रास्ते से ही उठा लिया है। बता दें कि भाना को एक ट्रैवल एजेंट से पैसे मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 पंजाब पाकिस्तान जैसा माहौल : संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान की गिरफ्तारी के बाद भुलत्थ से कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने भी ट्वीट किया है और पंजाब सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि पंजाब में पाकिस्तान सेना और पुलिस के शासन वाला राज्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि क्यों भगवंक मान की पुलिस ने सांसद सिमरनजीत सिंह मान को हिरासत मे लिया है। जबकि उन्होंने भाना सिद्धू की गैर कानूनी गिरफ्तारी और उन्हें प्रताड़ित किए जाने विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का एेलान किया था। क्या हमें पंजाब में सरकार के गलत फैसलों का विरोध करने की भी इजाजत नहीं है? यह पूरी तरह से लोकतंत्र और संविधान में निहित हमारे मौलिक अधिकारों की भी हत्या है।

उन्होंने कहा कि वह सांसद सिमरनजीत सिंह मान की नाजायज हिरासत की कड़ी निंदा करते हैं और साथ ही आग्रह करता हूं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुरंत बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर की फोटो हटाएं क्यों आप सब उनका अनुसरण नहीं रखते हैं।

आवाज को कुचला जा रहा : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिं मान को हिरासत मे लिए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है बुजुर्ग सियासतदान को भगवंत मान सरकार ने हाउस अरेस्ट किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोकतंत्र के लिए आज बुरा दिन है। उन्होंने कहा कि गलत कामों का विरोध करना विपक्ष का काम है।

उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा हक सच की आवाज को बुलंद किया है और आज भी पंजाबी इस लड़ाई के लिए खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान ने आज धूरी में प्रदर्शन की घोषणा की थी। लेकिन 80 साल के बुजुर्ग जो संगरूर क सीट को रिप्रेजेंट करते हैं को घर पर ही बंदी बना लिया गया। उन्होंने सरकार को चेताया राज्य में गलत परंपराएं डाली जा रही हैं। इनका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बीडीपीओ ने कहा कि बसती के निकट डंप नहीं बनाया जाएगा : दलित बसती बीनेवाल के लोगो ने बसती के निकट कूड़े का डंप बनाने के खिलाफ दिया ज्ञापन

गढ़शंकर । गांव बीनेवाल की दलित बसती के लोगो ने पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल की अगुआई में बीडीपीओ गढ़शंकर मनजिंदर कौर को बसती के निकट कूड़ा कर्कट का डंप बनाने का कार्य...
article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी

 पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड  ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in. पर जाकर पंजाब...
article-image
पंजाब

रणजीत बब्बर की पुस्तक दगदे बोल का विमोचन

गढ़शंकर। दोआबा सहित सभा द्वारा रणजीत सिंह बब्बर की पुस्तक दगदे बोल की गांव सदर पुर में पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें पंजाब भर से आए कवियों ने हिस्सा लिया तथा कवि सम्मेलन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीआईडी का जांच से इन्कार – पूर्व डीजीपी समेत 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ

एएम नाथ। शिमला :  डीजीपी  संजय कुंडू सहित 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप से संबंधित मामले में सीआईडी ने जांच करने से इन्कार कर दिया है। सीआईडी ने इस बारे में...
Translate »
error: Content is protected !!