सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल रांग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की विधानसभा अध्यक्ष ने की अध्यक्षता : 16 करोड़ से बनेगी पेयजल योजना खडेड़ा -पठानिया

by
एएम नाथ : चंबा,(चुवाड़ी) 7 फरवरी :
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल रांग (खडेड़ा) का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान हिंदी, पंजाबी तथा पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र के दौरान बहुआयामी गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियां के लिये सम्मानित करने का अवसर रहता है। इस आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी ।
उन्होंने स्कूल परिसर में चार अतिरिक्त कमरों तथा शौचालय के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि देने का ऐलान भी किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भटियात विधानसभा में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल ,विद्युत आपूर्ति व्यवस्था इत्यादि क्षेत्रों में दिया गया विशेष अधिमान आज भटियात को संपूर्ण प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर कहा कि 16 करोड़ रुपयों की डीपीआर तैयार की गई है तथा जल्द निविदा आमन्त्रित की जा रही है।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तलाटू गाँव तक एम्बुलेंस रोड़ तथा खेल मैदान बनाने के लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र खडेड़ा में महिला और पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों के पदों को जल्द भरने का आश्वासन दिया। साथ में यह भी कहा कि आने वाले समय में इस उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत भी किया जाना प्रस्तावित है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 21 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
मुख्य अध्यापक जगन चाढक ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, एसडीएम पारस अग्रवाल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्ष पूरी, विद्युत पंकज राठौर, जल शक्ति राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोगों उपस्थित रहे ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरियाणा के सियासी मौसम को समझने में भूल कर बैठे : अब अशोक तंवर का क्या होगा?

हरियाणा के कद्दावर दलित नेता अशोक तंवर एक बार फिर सियासी मौसम भांपने से चूक गए. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे तंवर ने मतदान से 48 घंटे पहले कांग्रेस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

परमार्थ स्कूल और लंबलू स्कूल में किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम

हमीरपुर 14 सितंबर। विद्यार्थियों को लैंगिक संवेदनशीलता, कॅरियर मार्गदर्शन और तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत करवाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न शिक्षण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने पूबोवाल, कुठारबीत व दुलैहड़ में किया तालाबों का निरीक्षण तालाबों के सौंदर्यीकरण करने के दिए निर्देश

ऊना, 23 मार्च – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूबोवाल, कुठारबीत व दुलैहड़ में बने तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ ऊना सुशील कुमार, बीडीओ हरोली मुकेश, एससी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हरोली में 8 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन उपमुख्यमंत्री ने किया : टाहलीवाल में अग्निशमन चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, फायर सब स्टेशन में स्तरोन्नत करने की घोषणा

रोहित जसवाल। ऊना, 2 अप्रैल। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने टाहलीवाल में 4 करोड़ रुपये...
Translate »
error: Content is protected !!