कृषि विभाग के कनिष्ठ अभियंता, प्रारूपकार व सर्वेक्षकों ने किया सुन्दरनगर के कलौहड़ और डोढवां सिंचाई परियोजनाओं का भ्रमण
सुंदरनगर, 9 फरवरी 2024।
कृषक प्रक्षिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर, जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश में परियोजना निदेशक जाइका हमीरपुर फेस-॥ के सौजन्य से 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “पम्पिंग मशीनरी का डिज़ाइन” के विषय पर करवाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 07-02-2024 को हुआ। कार्यक्रम के समन्यवक डॉ नरेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के 20 कनिष्ठ अभियंता, प्रारूपकार व सर्वेक्षक भाग ले रहे हैं। जिसमे प्रतिभागियों को कार्यक्रम के पहले दिन इंजीनियर निखिल जसरोटिया द्वारा उठाऊ सिंचाई योजना एवं उसके घटकों का चयन व पम्पिंग मशीनरी की डिजाइनिंग, डॉ नितीश कश्यप द्वारा सौर पैनलों के माध्यम से सिंचाई योजनाओं (एलआईएस/टीडब्ल्यू) के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करना, सौर पैनल प्रणाली की स्थापना, संचालन एवं रखरखाव इंजीनियर कृष्ण वर्धन द्वारा सौर फोटोवोल्टिक सिंचाई डिजाइन, सौर लिफ्ट सिंचाई के घटक, सौर विकिरण और सौर पैनल, सौर पैनलों के लिए सौर सेल/संयोजन, सौर पैनलों की रेटिंग, श्रृंखला-समानांतर कनेक्शन प्रकार का नियंत्रण, इंजीनियर नितीश गुलेरिआ द्वारा पम्पिंग मशीनरी का प्रकार और चयन तथा विभिन्न पम्पों की प्रदर्शन विशेषताएँ, पंप प्रौद्योगिकी, एसी/डीसी केन्द्रापसारक/विस्थापन, सतह, पनडुब्बी, एकल/मल्टीस्टेज आदि तथा डॉ पी० एल० शर्मा द्वारा पानी की आवश्यकता के लिए डाटा तैयार करना और विश्लेषण करना, बाढ़ सिंचाई प्रणाली और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से पानी की आवश्यकता की गणना और अनुप्रयोग दक्षता बारे चर्चा की गई। प्रतिभागियों को प्रक्षिक्षण के दौरान लेफ्ट बैंक मध्यम सिंचाई परियोजना कलाहोड़ व सौर सिंचाई योजना डोढवा का भ्रमण करवाया गया।