दाड़ी में रियल टाइम वाटर मानीटरिंग सिस्टम, सुधीर शर्मा ने धर्मशाला की जनता को दिया गिफ्ट : मंदल-चैतड़ू में नए पटवार भवनों की रखी नींव, सेक्रड हार्ट चौक को जल्द मिलेगा नया लुक

by
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने उदघाटन-शिलान्यासों की लगाई झड़ी,  दिग्गज नेता ने कहा, धर्मशाला में तेजी से दौड़ रहा विकास का पहिया
धर्मशला,  25 फरवरी :  कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला हलके पर फिर से तोहफों की बारिश कर दी। सुधीर शर्मा ने शनिवार को धर्मशाला के शहरी व देहाती इलाकों में उदघाटन-शिलान्यासों की झड़़ी लगा दी। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के दाड़ी मेला मैदान के पास रियल टाइम वाटर मानीटरिंग सिस्टम जनता के नाम कर दिया। धर्मशाला शहर में यह दूसरा सिस्टम है। इससे लोगों को पता चल जाएगा कि वे कितनी गुणवत्ता वाला पानी पी रहे हैं। मेट्रो सिटी की तर्ज पर यह सिस्टम लगाने वाला धर्मशाला पूरे प्रदेश के कुछ चुनिंदा शहरों में से एक है। सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने जनता से किया वादा पूरा किया है। शहर से लेकर गांव तक यह सिस्टम लगाए जाएंगे। इस बारे में उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी क र दिए हैं। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने रक्कड़ मौहली चौक के सौंदर्यीकरण की नीवं रखी। साथ ही सेक्रड हार्ट व मस्जिद चौक के विकास का शिलान्यास किया। तदोपरांत अंदराड़ में चिल्ड्रन पार्क व कम्युनिटी हाल का फाउंडेशन स्टोन रखा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने अंदराड़ और रसेहड़ में नए पंचायत घरों की भी नींव रखी। उन्होंने सिद्धबाडी मेें शहीद अमित थापा गेट शिलान्यास किया। बाद में सुक्कड़ पंचायत में दो खेल मैदानों की नींव रखी। कार्यक्रम के बीच में सुधीर शर्मा को जाना पड़ा। उनकी ओर से एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रामोत्रा ने अन्य कार्यक्रमों में औपचारिकता को निभाया। शनिवार को पास्सू में सराय व शीला भटेड़ में कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास भी हुआ। दाड़ी में दुर्गामल दल बहादुर स्मृति वाटिका की नींव व बड़ोल में महिला मंडल व फव्वारा चौक के सौंदर्यीकरण का रास्ता भी साफ हुआ। शाम के समय मंदल व चैतड़ू पंचायतों में नए पटवार भवनों की नींव रखी गई। सुधीर शर्मा ने कहा कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी में तेजी से कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। हालात चाहे जैसे भी हों, धर्मशाला में विकास और बदलाव का पहिया ऐसे ही चलता रहेगा। इन कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारियों के अलावा बीडीओ सुरेंद्र शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार कश्यप व पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व सैकड़ों की तादाद में जनता मौजूद रही।
अधिकारियों को निर्देश
कार्यक्रम में बिजली बोर्ड के एक्सईएन विकास ठाकुर, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन जगतार ठाकुर व जलशक्ति विभाग के एक्सईएन संदीप चौधरी को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों केे कार्य समय पर पूरा करें। कई गांवों में पानी की मोटरें खराब हैं व कई हैंडपंप भी खराब चले हैं। जलशक्ति विभाग को कड़े निर्देश दिए कि वह इन समस्याओं को समय पर समधान करे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सडक़ों की ड्रेनेज को ठीक करने की बात कही। बिजली बोर्ड को लो वोल्टेज की समस्या से निपटने को कहा गया। बीडीओ को कड़े निर्देश दिए गए कि वह पंचायतों में कार्यों को तय समय में पूरा करवाएं। जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों में समन्वय बनवाएं। कार्यक्रम में मिली सभी शिकायतों को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

माता श्री चिंतपूर्णी से दिल्ली वोल्वो बस सेवा आरंभ : वोल्वो बस सेवा से धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा – उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ने चिंतपूर्णी-दिल्ली वोल्वो बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना ऊना – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने माता श्री चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए वोल्वो बस को हरी झंडी दिखा कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा के ऐतिहासिक चौगान को बंद करने के ज़िला दंडाधिकारी ने जारी किए आदेश : 1 दिसंबर से सभी गतिविधियां होगी  प्रतिबंधित

सर्दियों के दौरान रख-रखाव कार्यों  के लिए बंद की जाती हैं गतिविधियां एएम नाथ। चंबा :  चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक  को विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए 1 दिसंबर 2024 से प्रतिबंधित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी , बिकने वाले हिमाचल प्रदेश के इतिहास में हमेशा बिकाऊ ही कहलाएँगे : कांग्रेस

एएम नाथ। शिमला : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर और मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी के विरुद्ध वोट डालने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फर्राटा दौड़ में मोहित और स्नेहा तो डेढ़ किलोमीटर के मुकाबले में अमित और सलीमा ने पाया सोना 

एएम नाथ। चम्बा :   हिमाचल प्रदेश कीे शिवभूमि चंबा के नाम पर स्थित चंबा कॉलेज में शुक्रवार को 56वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। पुलिस ग्राउंड बारगा में दो दिन तक...
Translate »
error: Content is protected !!