सैंचुरी प्लाईवुड ने सौंदर्यीकरण के लिए दिया करीब 50 लाख का सहयोग : होशियारपुर के सौंदर्यीकरण में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमीः ब्रम शंकर जिंपा

by

कैबिनेट मंत्री ने शहीद भगत सिंह चौक से फूड स्ट्रीट की सुंदरता को निखारने संबंधी कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, 13 मार्च :  कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर के सौंदर्यीकरण को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और शहर के हरेक क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। वे आज सदर थाना चौक पर शहीद भगत सिंह चौक से फूड स्ट्रीट की सुंदरता को निखारने संबंधी कार्य की शुरुआत करवाने दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सैंचुरी प्लाईवुड होशियारपुर के सहयोग से इस प्रोजैक्ट को संपन्न किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सैंचुरी प्लाईवुड की ओर से करीब 50 लाख रुपए का सहयोग किया गया है। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, होशियारपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, सेंचुरी प्लाईवुड के प्लांट हैड बी.एस सभरवाल, एच. आर. हैड बी.एस जसवाल, जी.एम कमर्शियल जतिंदर कुमार व आई. टी हैड मुदित वासुदेव भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस रोड के सौंदर्यीकरण में सड़के के किनारे खूबसूरत स्ट्रीट लाईटों के अलावा सैर करने वाले लोगों के लिए विशेष फुटपाथ बनाया जाएगा और इसे ग्रीन बैल्ट के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शहर के अन्य इलाकों को भी इसी तरह खूबसूरत बनाया जाएगा ताकि लोगों को एक बेहतरीन माहौल दिया जा सके। उन्होंने इस बात पर खुशी प्रकट की कि औद्योगिक संस्थान शहर की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग दे रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक महीना पहले ही 70 लाख रुपए की लागत से डिजाइन की गई होशियारपुर फूड स्ट्रीट का उद्घाटन कर होशियारपुर वासियों के लिए एक नायाब तोहफा दिया गया है, जिससे जहां शहर की सुंदरता को चार चांद लग गए है वहीं लोगों को खाने पीने के लिए सुंदर व साफ सुथरा माहौल भी मिला है। उन्होंने कहा कि इसी तरह शहर में बाकी डंप भी शहरवासियों के सहयोग से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि पुराने सिविल सर्जन कार्यालय के सामने बनाई गई इस फूड स्ट्रीट के सामने पहले कूड़े का डंप हुआ करता था, जिसे उन्होंने पहल के आधार पर उठवाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही होशियारपुर को डंप फ्री कर दिया जाएगा। होशियारपुर की छोटी-बड़ी जरूरत को पंजाब सरकार पूरा कर रही है और आने वाले दिनों में होशियारपुर शहर का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा। इस मौके पर पार्षद प्रदीप बिटटू, मुखी राम, विजय अग्रवाल, आज्ञापाल साहनी, वरिंदर शर्मा बिंदू, वरिंदर वैद, सुमेश सोनी, धीरज शर्मा, रोहित राधे, संतोष सैनी, कमलेश भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

2 लोगों की मौत – तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

पटियाला :  समाना-पटियाला रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कार ने पहले असरपुर गांव के पास एक...
article-image
पंजाब

सीवरेज में न फेंका जाए कपड़ा व प्लास्टिक लिफाफे : सुरिंदर कुमार मेयर

होशियारपुर, 2 जुलाई :   मेयर नगर निगम होशियारपुर सुरिंदर कुमार ने बताया कि शहर के अंतर्गत आते अलग-अलग इलाकों में समय-समय पर सीवरेज बंद होने व ओवरफ्लो होने संबंधी काफी शिकायतें नगर निगम को...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

*अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश* – सांसद अनुराग ठाकुर ने की विकास योजनाओं की समीक्षा- कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

रोहित जसवाल। ऊना, 7 दिसंबर. सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को ऊना में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार प्रायोजित विकास योजनाओं...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

शिमला में दुनिया का दूसरा, भारत और एशिया का पहला 15 स्टेशनों को जोड़ने वाला 13.79 किलोमीटर लंबा रज्जु मार्ग बनेगा : रज्जुमार्ग रोव वे द्वारा नवीन शहरी परिवहन पर सिंपोजियम होटल होलीडे होम में आयोजित – मुकेश अग्निहोत्री

 उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत शिमला 31जुलाई – रोप वे की दुनिया में हिमाचल ने अपने कदम तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिए है। शिमला में 1734.40 करोड़ की लागत...
Translate »
error: Content is protected !!