क्राइम की लव स्टोरी : गैंगस्टर दूल्हे और लेडी डॉन 250 से ज्यादा पुलिस ऑफिसर्स की देखरेख में की शादी

by

नई दिल्ली : गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कोर्ट से झटका लगा है। गैंगस्टर काला जठेड़ी बुधवार को गृह प्रवेश नहीं कर पाएगा। बुधवार को गृह प्रवेश के लिए कोर्ट ने पैरोल दी थी। पैरोल सोनीपत के झठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए परोल दी गई थी लेकिन सोनीपत पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े किए। इसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश बदला, अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी। मंगलवार को 6 घंटे की पेरोल में काला झठेड़ी की दिल्ली में शादी हुई थी। हर जगह यही कहा जा रहा है कि 250 पुलिसकर्मियों और SWAT कमांडो की मौजूदगी में काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी हुई। प्रवेश बिंदु पर धातु का पता लगाने के लिए दो दरवाजे लगाए गए थे। दर्जनों सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि संदीप के परिवार ने उनके साथ 150 मेहमानों की सूची साझा की थी, कार्यक्रम में वेटरों और श्रमिकों की जांच के लिए आईडी कार्ड दिए गए थे।

अनुराधा चौधरी से काला जठेड़ी की हुई शादी :   मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और हिस्ट्रीशीटर अनुराधा चौधरी उर्फ “मैडम मिंज” मंगलवार को दिल्ली में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच विवाह के बंधन में बंध गए। संदीप हरियाणा के सोनीपत से भारी सुरक्षा के बीच पुलिस वैन में विवाह स्थल पहुंचा। संदीप के खिलाफ हत्या और डकैती समेत लगभग दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, तो वहीं उसकी पत्नी मनी लांड्रिंग और अपहरण से संबंधित लगभग आधा दर्जन मामलों में नामजद है।

51 हजार में बुक हुआ था मैरिज हॉल :  सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गैंगवार की किसी भी घटना या संदीप के हिरासत से भागने की आशंका से बचने के लिए अचूक सुरक्षा इंतजाम किए थे। ‘मंडप’ पर बुलेटप्रूफ जैकेट और बॉडी कैमरा पहने लगभग 20 पुलिसकर्मी पहरा दे रहे थे। समारोह स्थल संदीप के वकील ने 51,000 रुपये में बुक किया था। यह तिहाड़ से सात किलोमीटर दूर स्थित है। मीडियाकर्मियों को समारोह स्थल के प्रवेश द्वार के पास एक घेरे में रहने के लिए कहा गया। हालांकि, विवाह समारोह के दौरान उन्हें मोबाइल फोन के बिना अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई।

बेटे की शादी से मां खुश :  विवाह के बाद संदीप की मां कमला ने कहा कि वह अपने बेटे की शादी से खुश हैं। कमला ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया को बताया, “उसने मुझसे कहा कि मां, सब कुछ ठीक है। वह आगे से कोई गलत काम नहीं करेगा।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नड्डा के बाद यह महिला नेता बन सकती है भाजपा की अध्यक्ष

बीजेपी के नए अध्यक्ष बनने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सूत्रों के अनुसार, होली से पहले भाजपा अपने नए चीफ की घोषणा कर देगी। मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म...
article-image
पंजाब

गांव चक्क साधु से चगरां तक बनी प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना का हुआ लोकार्पण : केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश व कैबिनेट मंत्री जिंपा ने संयुक्त रुप से किया सडक़ का उद्घाटन

7 करोड़ 53 लाख रुपए में बनाई गई है 10.47 किलोमीटर लंबी सडक़ : पंजाब सरकार के साथ मिलकर केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत करवाए जाएंगे विकास कार्य: सोम प्रकाश केंद्र सरकार पंजाब को आर.डी.एफ...
article-image
पंजाब

HIMA In the recent past,

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.15 : HLMIA (Hoshiarpur Large and Medium Industry Association) from time to time takes up issues, that are of common interests to the membership. In the recent past, workshops on “Team working”, “solar energy...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दलालों के दखल से उद्योग कर रहे पलायन, सरकार की मिलीभगत बोले जयराम ठाकुर : विधानसभा के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

एएम नाथ । शिमला :  हिमाचल प्रदेश से उद्योगों के पलायन के मुद्दे को लेकर कल विपक्ष ने विधानसभा सदन में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और आज भी विपक्ष ने सदन की कार्यवाही...
Translate »
error: Content is protected !!