भाजपा के 9 विधायकों ने नोटिस का उत्तर दिया : भाजपा के 9 विधायकों को अवमानना का नोटिस विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी द्वारा दिया गया था

by

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सदन की अवमानना और आसन का अपमान करने के मामले में सोमवार को भाजपा के 9 विधायकों ने नोटिस का उत्तर दिया। आज दोपहर बाद सभी भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की मौजूदगी में विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को नोटिस का जवाब सौंपा।

जानकारी के मुताबिक विधानसभा सचिव भाजपा विधायकों के इस जवाब की प्रति विधानसभा की अवमानना कमेटी को सौंपेंगे। इस कमेटी के सभापति विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार हैं।
विधानसभा नियमों के अनुसार अब अवमानना कमेटी के सभापति भाजपा के सभी 9 विधायकों को अपना पक्ष रखने के लिए व्यक्तिगत तौर पर बुलाएंगे। इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा सदन अपना फैसला सुनाएगा।
गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान भाजपा नेता सतपाल सत्ती और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार सहित नौ भाजपा विधायकों को कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी की शिकायत पर अवमानना नोटिस दिए गए थे।
विधानसभा में नोटिस का उत्तर सौंपने के बाद परिसर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सभी भाजपा विधायकों ने अवमानना नोटिस का विस्तारपूर्वक उत्तर दे दिया है। उन्होंने नोटिस के उत्तर में दी गई जानकारी सार्वजनिक करने से इंकार किया। उन्होंने इतना जरूर कहा कि सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन का सम्मान करते हैं और इस मामले में कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं।
विधानसभा सचिव के समक्ष पेश होने से पहले विधानसभा परिसर में विपक्षी लाउंज में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा विधायक दल के साथ बैठक हुई। उसके बाद नौ भाजपा विधायक नोटिस का उत्तर देने के लिए सचिव के पास पहुंचे, जहां पर विधानसभा अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

प्रिविलेज कमेटी ने दिया है नोटिस :    विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने संपर्क करने पर कहा कि भाजपा के 9 विधायकों को अवमानना का नोटिस विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज उनकी मौजूदगी में भाजपा विधायकों ने विधानसभा सचिव को नोटिस का जवाब सौंपा। उन्होंने कहा कि अब प्रिविलेज कमेटी विधानसभा के नियमों के तहत आगे की कार्यवाही कर अपनी रिपोर्ट सदन को सौंपेगी जिस पर अंतिम फैसला होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्लोमा को 12वीं कक्षा के तौर पर कंसीडर करने के दिए निर्देश : हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रार्थी को कॉन्स्टेबल पद के लिए अप्लाई करने के मामले मे

शिमला । हिमाचल हाईकोर्ट ने मैट्रिक के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज से प्राप्त 3 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स को 12वीं के बराबर मान प्रार्थी को कॉन्स्टेबल पद के लिए कंसीडर करने के आदेश जारी किए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेबीटी अध्यापकों की काउंसलिंग 11 दिसम्बर को

रोहित भदसाली।  ऊना, 27 नवम्बर। जेबीटी अध्यापकों के स्पोर्ट कोटे से बैच आधार पर भरे जाने वाले 4 पदों के लिए काउंसलिंग अब 11 दिसंबर, 2024 को होगी। इससे पहले काउंसलिंग 29 नवम्बर को...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

400 युवाओं का चयन रोजगार मेले के पहले दिन, 1800 के करीब अभ्यर्थियों ने करवाया था पंजीकरण : 54 विभिन्न कंपनियों ने लिए जॉब के लिए इंटरव्यू

धर्मशाला, 25 जुलाई। स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन 400 युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया है। पहले दिन रोजगार मेले में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मंडी में 40 वर्षीय व्यक्ति ने और शिमला में 22 साल के युवक आत्महत्या

एएम नाथ। शिमला :  ढली थाना क्षेत्र के तहत शनान में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 साल के विजय के रूप में हुई है। विजय परिवार सहित...
Translate »
error: Content is protected !!