10 बोतल कोरोना बीयर और चार हुक्के बरामद, हुक्का पीते मिले लोग, 3 गिरफ्तार : रेस्टोरेंट में बिना परमिट के मेहमानों को शराब जा रही थी परोसी

by

मोहाली :  25 मार्च :  आबकारी विभाग की ओर से वर्ष 2024 के चुनावों को देखते हुए ढाबों, होटल व क्लबों की चैकिंग की गई। इसके अलावा खरड़-कुराली रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों को भी जांचा गया। एक्साइज इंस्पेक्टर खरड़ सर्कल विकास भटेजा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुराली मार्ग पर तमाशा रेस्टोरेंट में बिना परमिट के मेहमानों को शराब परोसी जा रही है और पंजाब सरकार की ओर से प्रतिबंधित हुक्का बार भी चलाया जा रहा है।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने सदर खरड़ पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद सांझे तौर पर तमाशा रेस्टोरेंट में रेड की गई। यहां पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई। इसकी वजह यहां बिना लाइसेंस के शराब परोसा जाना था। एक्साइज विभाग ने मौके से 10 बोतल कोरोना बीयर और चार हुक्के बरामद किए हैं। सदर खरड़ पुलिस ने मौके से विकास सहित रेस्टोरेंट के मैनेजर व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उक्त तीनों के खिलाफ सदर खरड़ थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हुक्का पीते मिले लोग, 3 गिरफ्तार :  जानकारी के अनुसार कुराली रोड पर यह रेस्टोरेंट बना हुआ है। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तमाशा रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही है। इसके साथ ही होली के त्योहार के चलते बड़ी मात्रा में शराब का स्टॉक किया गया है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और सदर खरड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा। इसमें रेस्टोरेंट मैनेजर शराब परोसते हुए मौके पर मिले। इनसे पुलिस ने लाइसेंस दिखाने की मांग की, लेकिन वे लाइसेंस नहीं दिखा पाये। पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आबकारी विभाग को मौके पर हुक्के पीते हुए लोग भी मिले। पुलिस ने हुक्के भी जब्त कर लिए।

नाकाबंदी के दौरान वाहनों से चंडीगढ़ की शराब बरामद :  आबकारी विभाग ने बताया कि वैसे तो रूटीन में भी ढाबों, रेस्टोरेंट व होटलों में उनकी टीम चैकिंग करती है लेकिन 2024 के चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग ने लोकल पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान शुरू किया है। इस चैकिंग अभियान दौरान सभी वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है। अंदेशा है कि चुनावों में चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाई जाएगी। नाकाबंदी के दौरान 22 के करीब वाहनों से चंडीगढ़ की शराब बरामद हुई है जिसे या तो कब्जे में लिया गया है और या फिर मौके पर गिराया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्रीं खुरालगढ साहिब में श्री गुरु रविदास जी का आगमन दिवस मनाया

गढ़शंकर । 18 अगस्त: श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तपस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में रविवार को श्री गुरु रविदास महाराज जी का आगमन दिवस बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जिसमें गुरु घर श्री खुरालगढ़ साहिब के...
article-image
पंजाब

आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखने का सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख किया अनुरोध

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी  की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखने का...
article-image
पंजाब

साहिबजादा अजित सिंह पब्लिक स्कूल लधेवाल की दसवीं कक्षा के नतीजा रहा शानदार

गढ़शंकर, 14 मई  : सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा की परीक्षा के घोषित परिणामों में साहिबजादा अजीत सिंह पब्लिक स्कूल गुरुद्वारा शहीदां लधेवाल महिलपुर का नतीजा शत प्रतिशत रहा। इस कि जानकारी देते हुए स्कूल...
article-image
पंजाब

मंत्री अमन अरोड़ा ने अमृतसर में फहरांया तिरंगा : अमन अरोड़ा ने श्री दरबार साहिब और दुर्गियाना मंदिर में माथा टेका

अमृतसर: देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में मंत्री अमन अरोड़ा ने तिरंगा फहरांया। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने से पहले अमन अरोड़ा ने श्री दरबार साहिब और दुर्गियाना मंदिर में माथा...
Translate »
error: Content is protected !!