गढ़शंकर : गांव कोकोवाल के पूर्व सरपंच और कांग्रेसी नेता अर्जन दास का डॉ दिन पहले देहांत हो गया। उनका कोकोवाल के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी चिता को उनके पुत्र शशी कुमार नंबरदार, प्रदीप कुमार, कुलविंदर कुमार ने अग्नि दी। इस मौके पर सरपंच कमल कटारिया, पूर्व सरपंच धीरज कुमार, पूर्व सरपंच दर्शन कुमार, पंच प्रमोद कुमार, रोशन लाल, तुलसी दास, लीडर कटारिया, अश्वनी कोछड़ एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कोकोवाल के पूर्व सरपंच अर्जन दास का देहांत : नम आंखों से भारी संख्या लोग अंतिम संस्कार में शामिल
Apr 05, 2024