दसूहा : 36 दिन पहले अमरीका में दो ट्रेलरों की भीषण टक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई थी और आज 36 दिन बाद दोनों के शव दसूहा के गांव ट्रेकियाना पहुंचे। यहां शवों के पहुंचने पर गांव व आसपास के एरिया ऐसा लोग गमगीन हो गया । इस दौरान नम आखों से परिजनों ने गांव के ही श्मशानघाट पर दोनों को अंतिम विदाई दी। मृतक सुखजिंदर सिंह और सिमरनजीत सिंह को उनके पिताओं द्वारा मुखाग्नि दी गई। उल्लेखनीय है कि दोनों मृतक युवक अपने माता पिता के एक एक घर इकलौते बेटे थे और दोनों को दो दो बहनों है।
, 7 मार्च 2024 को अमरीका के कैलिफोर्निया से न्यू मैक्सिको के बीच पर पड़ते हाईवे 144 पर उस वक्त हुआ जब गलत साइड से आ रहे एक अन्य ट्रेलर ने इनके ट्रेलर को आगे से जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें सुखजिंदर सिंह और सिमरनजीत सिंह की मौत हो गई थी। उक्त भयानक हादसे में दोनों युवक ट्राले के बीच में बुरी तरह फंस गए। दोनो दोस्तों को ट्राले से निकालने के लिए 6 घंटे तक का समय लग गया था । जहां जेसीबी और कटर की मदद के द्वारा ट्रेलर के अगले हिस्से को खींच खींच कर काट कर दोनों को शवों को बाहर निकाला गया था ।