सरकार के दावे की खुली पोल, ‘बारिश’ से मंडियों में पड़ी और ट्रकों में ले जाए जा रहे गेहूं की बोरियां भीगीं : खुले आसमान के नीचे पड़ी गेहूं की बोरियां में भरा गेहूं हुआ गीला

by
गढ़शंकर, 29 अप्रैल : गढ़शंकर की अनाज मंडी में लिफ्टिंग की धीमी गति और तिरपाल की कमी के कारण सोमवार को हुई बारिश के कारण गेहूं से भरी बोरियां भीग गई। इस बारिश ने पंजाब सरकार द्वारा गेहूं खरीद के पर्याप्त इंतजामों की पोल भी खोल दी। मंडी में गेहूं की खरीद तो हो गई, लेकिन लिफ्टिंग न होने के कारण मंडियों में पड़ी हजारों बोरियां बारिश में भीगने से खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। जब पत्रकारों ने इन मंडियों का दौरा किया तो देखा कि माहिलपुर और गढ़शंकर की मंडियों में हजारों बोरियां खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई थीं और जो बोरियां तिरपाल से ढकी हुई थीं वह भी बारिश के कारण गीली हो गई थीं और बिना ढके बोरियां भी भीग रही थीं । इस मौके पर ट्रकों में भरकर स्टोर तक ले जाई जा रही गेहूं की बोरियां ढकी न होने के कारण भीग रही थीं, लेकिन ट्रक चालक इन बोरियों को ढकने की बजाय ट्रकों को ले जा रहे थे। बारिश के कारण मंडी में गेहूं की बोरियां और ट्रक भीगने के मामले में मार्केट कमेटी के अधिकारी और खरीद एजेंसियों के अधिकारी एक-दूसरे को जिम्मेदार बताकर अपना पल्ला झाड़ते नज़र आये। जबकि उनकी लापरवाही से सरकार द्वारा खरीदे गए गेहूं को भारी नुकसान होगा। इस संबंध में गढ़शंकर मार्केट कमेटी के अधिकारी गुरेश सहगल और माहिलपुर गुरविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब खरीद एजेंसियां ​​गेहूं खरीदती हैं तो उसकी देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है। खरीद एजेंसियों पनग्रेन गढ़शंकर के इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, मार्कफेड के गढ़शंकर ब्रांच मैनेजर जसवीर सिंह और पनसप के इंस्पेक्टर तरलोचन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब गेहूं की बोरिया स्टोर में आती है तब उनकी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि ट्रक में गेहूं को मंडी से स्टोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ट्रक ऑपरेटर की होती है।

You may also like

पंजाब

12 नशे के इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

गढ़शंकर, 20 दिसंबर  : गढ़शंकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 12 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस संबंध में एसएचओ गढ़शंकर जैपाल ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि एसएसपी होशियारपुर...
पंजाब

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘प्वाइंट ऑफ काल’ के रूप में मान्यता देने की मांग

सांसद मनीष तिवारी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की चंडीगढ़, 4 मार्च: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात करके...
article-image
पंजाब

डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने शिक्षा सचिव का पुतला फूंका

गढ़शंकर : 15 जनवरी : डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के प्रांतीय महा कौंसल के निर्णय अनुसार शिक्षा को खत्म करने वाले शिक्षा सचिव के 14 जनवरी से 20 जनवरी तक पुतले फूंकने के दिए...
पंजाब

भाजपा नेत्री निमिशा मेहता ने पिपली वाला के नौजवानों के साथ छोटे बच्चों को वालीबाल स्पोट्र्स किटे की वितरित

गढ़शंकर :  मैं सदैव युवाओं को सही दिशा की तरफ ले जाने हेतु तत्पर रहती हूं। यह बात भाजपा नेता मैडम निमिशा मेहता ने पिपलीवाला में स्पोट्र्स किट वितरित करते समय कही। मैडम निमिशा...
error: Content is protected !!