2 महिलाओं से रेप और हत्या का मामला :14 साल बाद आरोपी गिरफ्तार,तीन संदिग्ध लोगों का ब्लड सैंपल लिया था , अरोपी का डीएनए मैच, 500 लोगों से लिए गए सैंपल

by

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ में रेप के बाद हत्या के आरोपी को 14 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सेक्टर 38 शाहपुर कॉलोनी के रहने वाले मोनू के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हिमाचल में भी एक लड़की से रेप के बाद मर्डर की वारदात को मोनू ने अंजाम दिया था।

11 जनवरी 2022 में चंडीगढ़ में मलोया के जंगल में स्नेहालय के पास सुबह नग्न अवस्था में एक महिला का शव मिला था। वह रात करीब आठ बजे से लापता थी। जिसके बाद पति उसकी तलाश कर रहा था तो जंगल में उसने पत्नी का शव देखा। उसकी पत्नी के मुंह में जुराब ठूंसी हुई थी। जिसके तुरंत बाद पति ने तत्काल मामले की सूचना मलोया पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।पुलिस ने पति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने मनदीप कौर हत्या मामले में तीन संदिग्ध लोगों का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए के लिए सीएफएल भेजा था। 7 महीने बाद जांच में आरोपी का डीएनए मृतक मनदीप कौर के साथ मैच हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मनदीप को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान ही उसने एक और मामले का खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि वर्ष 2010 में सेक्टर 38 में एक लड़की के साथ रेप कर उसकी हत्या की थी। चंडीगढ़ के एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि 22 वर्षीय एमबीए छात्रा की हत्या 30 जुलाई 2010 में हुई थी। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि लड़की सेक्टर 38 के टैक्सी पर खड़ी थी। आरोपी ने पीछे से उसके सिर पर पत्थर मारा और उसको उठाकर ले गया और उसके साथ पहले रेप फिर उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि मनदीप कौर के मामले में पुलिस ने 500 लोगों को हिरासत में लिया था। जिसके बाद उनमें से कुछ लोगों के ब्लड सैंपल लेकर डीएनए के लिए भेजे गए थे। उस दौरान आरोपियों का सैंपल लेकर छोड़ दिया गया था। उनमें गिरफ्तार आरोपी का सैंपल भी था। डीएनए की रिपोर्ट में आरोपी का सैंपल पॉजीटिव पाया गया।

छात्र की हत्या मामले में 300 लोगों से पूछताछ : छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 300 क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले लोगों को हिरासत में लिया था। सभी से पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया। आरोपी के खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केस पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी मोनू के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक, पुलिस स्टेशन 39 में 4, इंडस्ट्रियल एरिया एक और मलोया में एक केस दर्ज हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार : अंबाला  का रहने वाला था मृतक युवक

कनाडा  में हरियाणा के अंबाला  से संबंध रखने वाले छात्र हर्षदीप सिंह अंटल  की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  एडमोंटन पुलिस सर्विस  ने बताया कि 30 वर्षीय इवान...
article-image
पंजाब

डॉक्टर रेड्डी लेबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा 55 पदों के लिए साक्षात्कार

एएम नाथ। देहरा : डॉक्टर रेड्डी लेबोरेट्रीज लिमिटेड बद्दी जिला सोलन द्वारा सेल्फ मैनेज्ड टीम रिक्तियों हेतु 55 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए गए हैं।क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश – शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी

रोहित जसवाल। शिमला :  हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार सरकारी स्कूलों...
article-image
पंजाब

25 नशीले टीकों सहित दो युवक ग्रिफतार

गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों को 25 नशीले टीकों सहित ग्रिफतार कर एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि इंस्पेकटर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में...
Translate »
error: Content is protected !!