खेत में पानी पीने से लगभग डेढ़ दर्जन भैंसों की मौत : आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर

by

भवानीगढ़ । निकटवर्ती गांव संघरेड़ी मोड़ पर बुधवार को गुज्जर समुदाय के दो व्यक्तियों द्वारा अपनी भैंसों को चराते समय एक खेत में पानी पीने से लगभग डेढ़ दर्जन भैंसों की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गुज्जर समुदाय से मूसा खान और गामा खान ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं और पंजाब के संगरूर जिले के धूरी के पास धूरा गांव में अपने डेरे में करीब 25-30 साल से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पशुपालन करते हैं और दूध बेचकर अपना गुजारा करते हैं।

उन्होंने कहा कि वे अपने मवेशियों को चराने के लिए अलग-अलग गांवों में ले जाते हैं और खुले स्थानों पर अपने मवेशियों को चराते हैं। जिसके चलते आज भी वे अपनी 32 भैंसों को लेकर गांव संघरेड़ी से गांव कपियाल आने वाली सड़क पर चराने आए तो उन्होंने अपनी भैंसों को पानी पिलाया तो देखते ही देखते वे एक-एक करके गिरने लगीं जमीन और भैंसें मर गईं। उन्होंने बताया कि इस घटना में मूसा खान की 12 भैंसें और गामा खान की 6 भैंसें मर गईं और दोनों व्यक्तियों की 7 से अधिक भैंसों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि एक भैंस की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी, घटना की जांच शुरू
घटना का पता चलने के बाद डीएसपी भवानीगढ़ गुरदीप सिंह देयोल अपनी पुलिस पार्टी, स्थानीय पुलिस प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह और पुलिस चेक पोस्ट घराचों के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार भवानीगढ़ सुरिंदरपाल पन्नू और गगनदीप सिंह वेटरनरी इंस्पेक्टर घराचों ने कहा कि मृत भैंसों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भैंसों की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने संदेह जताया कि पानी जहरीला हो सकता है, जिसकी भी जांच की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

PAU किसान मेले में सोनालिका एग्रो ने दिखाई आधुनिक कृषि तकनीक की झलक

लुधियाना/दलजीत अजनोहा : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU), लुधियाना में आयोजित PAU किसान मेले में सोनालिका एग्रो सॉल्यूशंस ने अपनी अत्याधुनिक तकनीकों और उन्नत कृषि उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे किसानों का खूब ध्यान...
article-image
पंजाब

Outrage Over Insult to Dr.

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha : A strong reaction has emerged over the recent incident in a nearby village of Phillaur, where objectionable words were written near the statue of Dr. B.R. Ambedkar and a controversial statement...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूलों में टीचर नहीं, शिक्षण सुविधाओं का आभाव : खन्ना कहा, क्या यही है पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति

होशियारपुर 21 अप्रैल :  पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके खन्ना के समक्ष गढ़शंकर के बीत इलाके के निवासियों ने इस क्षेत्र में शिक्षा के...
article-image
पंजाब

पराली ना जलाने को लेकर जागरूकता सैमीनार व रैली का खालसा कालेज में आयोजन

गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में पंजाब कृषि युनिवर्सिटी, लुधियाना के कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर धान की पराली को आग लगाने से रोकने के लिए चलाई जा रही मुहिंम तहत कालेज के...
Translate »
error: Content is protected !!