गढ़शंकर, 13 मई: गढ़शंकर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को नशे के रूप में प्रयोग किए जाने वाले 12 टीकों सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की पुलिस पार्टी ने गश्त व चेकिंग दौरान स्थानीय नंगल मार्ग पर नंगल साइड की ओर से पैदल आते एक व्यक्ति को जिसके हाथ में एक लिफाफा था रोका तो वह घबराकर एकदम पीछे मुड़ने लगा। उसे पुलिस पार्टी ने काबू कर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम भारत प्रसाद पुत्र मान प्रसाद निवासी बागलू नेपाल, हाल वासी गुरु नानक नगर थाना डिवीजन 5 जालंधर बताया। उसके हाथ में पकड़े लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें से रूई में लपेटे हुए खुले नशे के रूप में प्रयोग किए जाने वाले 12 प्रतिबंधित टीके बरामद हुए। पुलिस ने कथित दोषी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर किया है।
12 नशीले टीकों सहित एक गिरफ्तार
May 13, 2024