मनुष्य के आंतरिक व बाहरी जगत के साथ जुडऩे में है बाणी व साहित्य की अनंतता: मदन वीरा

by

– सरकारी कालेज तलवाड़ा के पंजाबी विभाग की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित छठे आनलाइन वैबीनार का आयोजन
होशियारपुर: पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर एम.आर.पी.डी सरकारी कालेज तलवाड़ा के अलग-अलग विभागों के सहयोग से मई-जून माह के दौरान चलाई जा रहे श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित वैबीनार सीरिज के अंतर्गत पंजाबी विभाग की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के पंजाबी साहित्य को देन विषय पर छठे आनलाइन वैबीनार का आयोजन किया गया। इस वैबीनार में कंडी इलाके से पंजाबी के प्रसिद्ध लेखक व चिंतक मदन वीरा ने मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लिया।
वैबीनार की शुरुआत में कालेज के प्रिंसिपल बी.आर राणा ने जहां वैबीनार के मुख्य वक्ता मदन वीरा का स्वागत किया वहीं वैबीनार से जुड़े अलग-अलग स्कूल, कालेजों, यूनिवर्सिटियों से विद्यार्थियों, श्रोताओं, पाठवों व खोजी विद्वानों का भी अभिनंदन किया। इसके साथ ही श्री राणा ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वैबीनार के मुख्य वक्ता मदन वीरा ने कहा कि गुरु साहिब ने जहां अपने बलिदान द्वारा भारतीय संस्कृति को एक नए विचार से जोड़ा है, वहीं वैराज्य व भक्ति का उपदेश देकर लोगों को सांसारिक प्रपंच में उलझने से रोका है। उन्होंने सब किछु होत उपाय की दृढ़ता के माध्यम से उखड़े हुए मन वाले जिझासु को अपने कर्तव्य मार्ग पर आगे बढऩे के लिए हमेशा हल्लाशेरी दी है। मदन वीरा ने बाणी व साहित्य की सांझीवालता को दर्शाते हुए कहा कि बाणी व साहित्य की अनंनता मनुष्य के आंतरिक व बाहरी जगत से जुडऩे में है।
वैबीनार के कन्वीनर प्रो. अजय कुमार ने वैबीनार के विषय के बारे में बताते हुए गुरु साहिब जी की बाणी के आधार पर कहा कि अन्याय के आगे झुकने या उसको स्वीकार न करने की बात कोई निर्भय व्यक्ति ही कर सकता है, डरे हुए के मन में इतनी हिम्मत नहीं हो सकती क्योंकि निर्भयता के पीछे वीरता की भावना काम कर रही होती है। वीरता की भावना ही भय को खत्म कर निर्भयता को जन्म देती है। इसी तरह गुरु साहिब के व्यक्तित्व में निर्भयता व वीरता की भावनाएं एकसाथ होकर चलती हैं। इसी लिए सांई बुल्ले शाह ने गुरु जी को गाजी(शूरवीर) कहा है।
वैबीनार के अंत में पंजाबी विभाग के प्रमुख डा. सुरजीत सिंह ने वैबीनार में हुई विचार चर्चा को संक्षेप में बताते हुए मुख्य वक्ता मदन वीरा का तहे दिल से धन्यवाद किया वहीं वैबीनार से जुड़े कालेज से प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, प्रोफेसर साहिबान व अन्य स्कूलों, कालेजों से जुड़े खोजी विद्वानों का भी धन्यवाद किया व विशेष तौर पर कन्वीनर प्रो. अजय कुमार अर्श को मदन वीरा जैसे बुद्धिजीवियों को पाठकों से रुबरु करने के लिए करवाए जा रहे आनलाइन वैबीनारों को सुचारु रुप में चलाने के लिए बधाई भी दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

धोखाधड़ी करते थे जाली कॉल सेंटर बनाकर लोगों के साथ : पुलिस ने 21 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जीरकपुर : जीरकपुर पुलिस ने ऑन लाइन कंपनियों, सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं की जाली आईडी बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने...
article-image
पंजाब , समाचार

सीमा सुरक्षा बल की महिला आरक्षकों की हुई पासिंग आउट परेड, 451 महिलाओं ने प्राप्त किया 44 सप्ताह का कठिन बुनियादी प्रशिक्षण

राज्यपाल पंजाब बनवारी लाल पुरोहित ने बधाई देते हुए देश के लिए समर्पित होने की अपील की होशियारपुर : माननीय राज्यपाल पंजाब श्री बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि देश की बेटियां आज हर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मणिकर्ण में हंगामे के बाद बिलासपुर के गरामौड़ा में पंजाब के श्रद्धालुओं ने किया चक्का जाम

बिलासपुर : मणिकर्ण में गत रात हुई घटना के बाद अब पंजाब के श्रद्धालुओं ने बिलासपुर जिले में प्रदेश के प्रवेश द्वार गरामौड़ा में पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद बाइकों पर...
article-image
पंजाब

खेल हमें शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रखते हैं: सांसद मनीष तिवारी

गांव भरौली में कुश्ती मुकाबले में की शिरकत; गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपये की ग्रांट देने का ऐलान बंगा: 19 अगस्त: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी...
Translate »
error: Content is protected !!