खैरा ने आम आदमी पार्टी पर कथित ‘विदेशी फंडिंग घोटाले’ के लगाए गंभीर आरोप : आप एक व्यक्ति की पार्टी , केजरीवाल के निर्देश पर होता सब कुछ

by

संगरूर से कांग्रेस के उमीदवार सुखपाल सिंह खैरा ने आदम आदमी पार्टी पर कथित ‘विदेशी फंडिंग घोटाले’ के गंभीर आरोप लगाते हुए एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने 2015-16 में अमेरिका और कनाडा से विदेशी चंदे के जरिए 1.19 लाख डॉलर इकट्ठा किए थे। यह पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के “निर्देश” पर हुआ। पूर्व आप नेता का नाम प्रवर्तन निदेशालय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखे गए पत्र में है, जिसमें आप की विदेशी फंडिंग की जांच की मांग की गई है।

आप ने इसे बीजेपी की ‘गंदी राजनीति’ करार दिया है और आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सुखपाल सिंह खैरा के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर ED इस मामले की जांच कर रही है। उनका बयान भी एजेंसी ने पीएमएलए के तहत दर्ज किया था। सुखपाल सिंह खैरा ने संगरूर में कहा, “2015-16 में, मुझे अरविंद केजरीवाल ने यूएसए और कनाडा का दौरा करने के लिए कहा था। हम आप वालंटियर्स के साथ 24 शहरों में गए। मैं लोगों को आप को दान देने के लिए प्रेरित करने वाला वक्ता था, क्योंकि मैं पार्टी की विचारधारा से प्रभावित था, क्योंकि ये एक आंदोलन से निकली थी और मुझे लगा कि वो कोई बदलाव लाएंगे।”

भगवंत मान को भेजा गया आस्ट्रेलिया, संजय सिंह को अमेरिका : सुखपाल सिंह खैरा ने दावा किया कि उनसे पहले आप नेता संजय सिंह भी अमेरिका गए था, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आस्ट्रेलिया भेजा गया था। खैरा ने बताया, “जब मैं अमेरिका में था, हर हॉल में 500-1,000 लोग हुआ करते थे। अच्छी बात ये है कि इन सभी घटनाओं की तस्वीरें खींची गईं और वीडियोग्राफी की गईं। आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स पैसे ले रहे थे। मुझे नहीं पता कि ये पैसा कैश से लिया गया या कार्ड से। वो पैसा कहां गया, ये सिर्फ आम आदमी पार्टी ही बता सकती है, लेकिन मुझे पता है कि 1.19 लाख डॉलर जमे किए गए थे।”

कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि जब उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था और उनका बयान लिया गया था, तो उन्होंने यह सब ED को बताया था। खैरा ने कहा, “मैंने उन्हें AAP-US और अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया पेज दिखाए, जिनमें दान प्रक्रिया के सबूत थे। केजरीवाल को पाई-पाई की खबर थी। पार्टी में जो कुछ भी होता है, वो उनके निर्देशा पर ही होता है। आप ने हाल ही में अपने पोर्टल से दान की डिटेल हटा दी हैं, जिससे शक और पैदा होता है। उन्होंने पैसे का दुरुपयोग किया होगा।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि ED ने उन पर पीएमएलए अदालत में विदेशी चंदा उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया है। खैरा को पिछले साल आप सरकार के तहत जेल में डाल दिया गया था और इस जनवरी में वो जमानत पर जेल से बाहर आए। उन्होंने आप पर राजनीतिक बदला लेने का आरोप लगाया है।

केजरीवाल के निर्देश पर होता है सब कुछ : खैरा ने आगे बताया, “आप शराब घोटाले में शामिल है, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे उनके शीर्ष नेताओं को जमानत देने से इनकार कर दिया गया है। ये एक व्यक्ति की पार्टी है, जो कुछ भी होता है, केजरीवाल के निर्देश पर होता है। इस पूरे मामले पर आप के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अवैध नशीली दवाओं के व्यापार गतिविधि और उस मामले में एक प्रमुख गवाह को डराने-धमकाने के आरोप में पंजाब सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, हो सकता है इसी वजह से खैरा ने आप से नाता तोड़ दिया।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

SHO दोषी करार….सीबीआई कोर्ट ने 1993 के फर्जी एनकाउंटर के मामले

चंडीगढ़ : मोहाली जिले में सीबीआई कोर्ट में लंबे समय से चले आ रहे 2 केसों में SHO इंस्पेक्टर परमजीत सिंह को दोषी करार दिया है। यह मामला फर्जी एनकाउंटर का है जोकि, 1993 का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में रहने के लिए शानदार बंगला लिया किराए पर : महीने के 8 दिन के लिए अपना आशियाना बनाने का निर्णय

जालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजधानी चंडीगढ़ के अलावा अब जालंधर में रहने के लिए शानदार बंगला किराए पर लिया है। सीएम मान ने बंगला किराए पर लेने का उद्देश्य इस इलाके के...
article-image
पंजाब

ADM Amarbir Kaur Bhullar Issues

Legal action to be taken against violators Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/July 3 : In view of the potential spread of serious diseases like dengue, malaria, and chikungunya due to accumulated garbage, filth, and stagnant water...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

साइबर ठगों ने 3.41 करोड़ रुपये लूटे : रिटायर्ड कर्नल को किया 9 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट

चंडीगढ़ :   चंडीगढ़ में एक 82 साल के रिटायर्ड कर्नल और उनकी पत्नी के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। कर्नल दिलीप सिंह बाजवा और उनकी पत्नी रणविंदर कौर बाजवा को...
Translate »
error: Content is protected !!