पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया भय मुक्त मतदान करने का संदेश

by
ऊना, 30 मई। पहली जून को होने वाले लोकसभा और दो विधानसभा उप चुनावों के मद्देनजर ऊना जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल ने वीरवार को ऊना के मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने आमजन को भय मुक्त होकर मतदान करने का संदेश देते हुए प्रशासन की ओर से कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रखने का भरोसा दिलाया। फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त जतिन लाल और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह भी मौजूद रहे।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को वोट डालने को लेकर भयमुक्त वातावरण का संदेश देना और आम लोगों को चुनाव में अपना सहयोग व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना है। फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं। मतदान के समय शांति भंग या माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने लोगों से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान कोई भी मतदाता को डरा धमकाकर वोट डालने के लिए दबाव नहीं डाल सकता। जिला में पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। हर जगह पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

वीर बाल दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने दी श्रद्धांजलि

शिमला, 26 दिसंबर । वीर बाल दिवस के मौके पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अद्वितीय बलिदान को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पानी भी नहीं पी पा रहे डल्लेवाल! आमरण अनशन का 51वां दिन, टेंशन में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

 संगरूर : न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित 13 मांगों पर अड़े किसानों के लिए अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आज जहां 51वां दिन है। वहीं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

20 वर्षों से बिस्तर पर लाचारी में जी रही थीं 55 वर्षीय कमला देवी – दिव्यांग कमला देवी के लिए सहारा बनी मंडी रेडक्रॉस सोसायटी

मंडी, 13 फरवरी। बीते 20 वर्षों से बिस्तर पर लाचारी का जीवन जी रही मंडी जिले के शिलग गांव की कमला देवी के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी मंडी एक मजबूत सहारा बनी है। रेडक्रॉस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बारिश के कारण 13 और 14 अगस्त को ज़िला चंबा में 20 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन —-उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा, 15 अगस्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि जारी मानसून सीजन के दौरान ज़िला में बारिश के कारण 13 और 14 अगस्त को विभिन्न विभागीय कार्य योजनाओं वह राष्ट्रीय उच्च मार्ग को लगभग...
Translate »
error: Content is protected !!