लाख रुपए की लागत वाले विकास प्रोजेक्ट किए लोकार्पित
बलाचौर : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सर्वपक्षीय विकास के जरिए राज्य के गांव की तस्वीर बदल दी है। यह प्रगटावा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज हलका विधायक बलाचौर चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य शख्सियतों की उपस्थिति में बलाचौर हलके के गांव रोड़ी में 11 लाख रुपए के विकास प्रोजेक्ट लोकार्पित करने के अवसर पर किया। उन्होंने कहा कि राज्य के गांवों का इतना विकास पहले कभी नहीं हुआ, जितना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गांवों को शहरों के स्तर पर सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु दिल खोलकर ग्रांट दी जा रही हैं और कोरोना महामारी के बावजूद विकास कार्यों में ठहराव नहीं आने दिया गया।
बलाचौर हल्के की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बलाचौर हलके में विकास कार्य युद्धस्तर पर करवाए जा रहे हैं और यहां कई अहम प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हलके के गांव बल्लोवाल सोंखडी में 34 करोड़ रुपये की लागत से खेतीबाड़ी कालेज स्थापित किया जा रहा है, जिसमें अगस्त से कक्षाएं शुरू हो रही हैं। उन्होंने हलके के गांवों की ग्राम पंचायतों से अपील की कि वे कोविड से बचाव हेतु अपने गांवों में 100 फीसदी टीकाकरण करवाना यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि जो भी गांव यह उद्देश्य हासिल करेगा पंजाब सरकार द्वारा उसे विकास कार्यों हेतु 10 लाख रुपये की विशेष ग्रांट दी जाएगी।
इस अवसर पर चेयरमैन मार्केट कमेटी बलाचौर हरजीत सिंह जाडली, चेयरमैन पंचायत समिति सड़ोआ गौरव कुमार, वाइस चेयरमैन सतीश कुमार, एसडीएम दीपक रुहेला, डीएसपी तरलोचन सिंह, बीडीपीओ रविंद्र सिंह, सरपंच हरजिंदर सिंह, पटवारी ज्ञान चंद, सरपंच जोगिंदर सिंह, शाम सुंदर, सुरेंद्र पाल, सतपाल सिंह, सुच्चा सिंह, डॉ प्रेम चंद, हरबंस सिंह, प्रेम चंद, बलदेव सिंह, पंच बीरबल के अलावा संबंधित क्षेत्रों की अन्य हस्तियां