सरना ने कहा कि भाजपा अकाली दल में ऑपरेशन लोटस चला रही, बागी आपने हलकों में हारे – हरसिमरत कौर बादल ने कहा भाजपा के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कर रहे कोशिश

by

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल में चल रही कलह बढ़ती जा रही है। फिर भी शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल कह रहे हैं कि हमारी पार्टी एकजुट है और उनकी पत्नी व बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली में बयान देते हुए साफ़ कह दिया कि पूरा शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और सभी सुखबीर बादल के साथ है। बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा- भाजपा के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह लोग वैसा ही करना चाहते हैं जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में किया था । शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और वे इसमें विफल होने जा रहे हैं। 117 नेताओं में से सिर्फ 5 नेता ही सुखबीर बादल के खिलाफ हैं। जबकि 112 नेता पार्टी और सुखबीर बादल के साथ खड़े हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों का नेतृत्व हमारे साथ है। बीबी जागीर कौर का नाम लिए बिना बादल ने कहा कि भाजपा ने उन्हें एसजीपीसी चुनाव लड़वाया था। वहीं ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर बादल ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से ही हावी रही है, केंद्र ने बिना विपक्ष के स्पीकर चुन लिया है। इससे लोगों को नुकसान होता है।
जालंधर-चंडीगढ़ में शिअद की अलग-अलग मीटिंग हुई ।
उधर अकाली दल के नेता परमजीत सरना ने कहा कि भाजपा अकाली दल में ऑपरेशन लोटस चला रही है, जो लोग कल तक बीजेपी से गठबंधन करने के लिए कहते थे, वे आज पार्टी से बागी हो गए हैं। पार्टी नेता परमजीत सरना ने आगे कहा,’इस मसले को सुलझाने का एक ही हल है कि पार्टी के अंदर बैठ बात की जाए। बागियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी नेता पार्टी से खफा हैं, वो खुद अपने हलके में हारे हैं। वे नेता सुखबीर बादल की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके हलके की हार के लिए कौन जिम्मेदार है।

पार्टी के खिलाफ एक बड़ी मीटिंग : पंजाब के जालंधर में बीते मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपनी ही पार्टी के खिलाफ एक बड़ी मीटिंग की गई थी। ये मीटिंग तब हुई जब शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने चंडीगढ़ में सभी लीडरों के साथ मीटिंग कर रहे थे। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के जालंधर में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बड़ी बैठक की थी। बैठक में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में सिकंदर एस मलूका, सुरजीत एस रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम एस चंदूमाजरा, परमिंदर ढींडसा , सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- अकाली दल इतना कमजोर क्यों हो गया है। आज हम अर्श से फर्श पर आ गए हैं। पार्टी मि मजबूती के लिए अब पार्टी में बदलाव जरूरी है।

चंदूमाजरा ने काया कहा : हम सभी अकाली नेता 1 जुलाई को श्री अकाल तख्त साहिब में माथा टेकेंगे और हम वहां से शिरोमणि अकाली दल बचाओ लहर की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा में हम अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं को शामिल करेंगे। साथ ही चंदूमाजरा ने कहा कि मैं पार्टी प्रमुख सरदार सुखबीर सिंह बादल से अपील करता हूं कि वह वर्करस की भावनाओं को नजरअंदाज न करें, बल्कि उन्हें पूरी तरह समझें।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आजादी दिवस महोत्सव के चलते एआईईसी कंपनी ने बच्चों को बांटें तिरंगे झंडे

गढ़शंकर : एआईईसी कंपनी द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर गढ़शंकर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी की तरफ से सभी बच्चों को तिरंगे झंडे दिए गए तथा...
article-image
पंजाब

Breaking the statue of Bharat

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.28 : In protest against the unfortunate incident of breaking the statue of Bharat Ratna Babasahib Dr. Bhimrao Ambedkar at Amritsar, Bar Association Garhshankar under the leadership of Pankaj Kirpal President went on a...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर बीरमपुर मार्ग एवं गोलियां गांव को जाते मार्ग पर प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरु

गढ़शंकार  : सीएम भगवंत मान की अगुवाई में विधानसभा हलका गढ़शंकर के विधायक जयकिशन रौड़ी द्वारा हलके की लिंक सडक़ों जिनमें गढ़शंकर बीरमपुर मार्ग तथा गोलियां गांव को जाती सडक़ पर प्रीमिक्स डालने का...
article-image
पंजाब

होशियारपुर से श्री सालासर धाम और श्री खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए बस को कैबिनेट मंत्री जिंपा ने दिखाई हरी झंडी

–  किया रवाना – यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी वहन: ब्रम शंकर जिंपा – कहा, धार्मिक स्थानों के दर्शनों से वंचित लोगों के लिए ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’...
Translate »
error: Content is protected !!