नवांशहर :गाँव चुहड़पुर में गुगा जाहर पीर सिद्ध चानो थड़ा प्रबंधक कमेट्टी गाँव चुहड़ पुर के मुख्य सेवादार जगदीश सुमन की अगुआई में सतगुरु कबीर सिंह जी का प्रकाशोतस्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया इस मोके पर 108 संत निर्मल दास अवादन जनरल सेक्रेटरी श्री गुरु रविदास साधु सपार्दायिक समाज पंजाब, 108 संत सतनाम दास जी प्रचारक महदूद, साई मोनिका गरशंकर, 108 संत सरबजीत दास लड़ोया की ओर संगत को कबीर साहिब की बानी द्वारा जागरुक किया ओर संतों ने बताया के सतगुरु कबीर साहिब, गुरु नानक देव जी तथा सतगुरु रविदास जी समकालीन महान संत हुए। इसके इलावा कुलविंदर सूद ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस मोके पर ठंडे पानी की छवील लगाई गई और गुरु का लंगर लगाया गया इस मोके पर सभी गांव वासियों ने सत्संग सुना। इस मोके पर मास्टर नरिंदर बेगमपुरी , मास्टर नरेश कुमार, प्रिंसिपल सोहन सिंह सुन्नी की और से डॉ अंबेडकर के बारे में सभी को जनकारी प्रदान की। जगदीश सुमन ने आए हुए संतो का और संगत का आभार प्रकट किया। इस दौरान मोती लाल सुमन, सोखी सुमन, विककी सुमन, दिलावर सिंह झांगड़ी , सुरिंदर सिंह संधू, चूहड़ सिंह, नरिंदर सुमन, लाभा राजू, अमीर चंद सुमन, सतनाम लड़ोया , मा: मुलख राज चुंबर, सलीम सुमन, राजा सुमन, लड्डू सुमन, जोगा राम सुमन, परमजीत कौर, भजन कौर, सुखविंदर कौर, रणजीत कौर, लक्की सुमन, जगदीश सुमन, राम आसरा, पूर्व सरपंच निर्मल सुमन आदि मौजूद थे।
गाँव चुहड़पुर में जगदीश सुमन की अगुआई में सतगुरु कबीर सिंह जी का प्रकाशोतस्व श्रद्धा से मनाया
Jun 29, 2024