3.31 करोड़ की चुनाव आचार संहिता के दौरान जब्ती, शराब के साथ नकदी और ज्वेलरी बरामद

by

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में 10 जून को तीन सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी।  प्रदेश में अब भी चुनाव आचार संहिता लागू है. एक महीने का वक्त बीत जाने के बाद अब तक 3.31 करोड़ रुपए की जब्ती हुई है। ये कार्रवाई पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी विभाग और अन्य विभागों की ओर से अमल में लाई गई है। इस छापेमारी की जानकारी निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी हैं, जहां उन्होंने प्रदेश में लाखों रुपये के अवैध शराब के साथ करोड़ों रुपये के आभूषण और कीमती धातुओं को भी जब्त किया है. इसके अलावा लाखों रुपये की नकदी, चरस, हेरोइन और हजारों रुपये की स्मैक भी बरामद किए हैं।

10 हजार 358 लीटर अवैध शराब जब्त :    राज्य कर और आबकारी और पुलिस विभाग ने 14.12 लाख रुपये की 10 हजार 358 लीटर अवैध शराब जब्त की है।  इसके अलावा आयकर विभाग ने 2.13 करोड़ रुपये मूल्य के 3.13 किलोग्राम आभूषण और कीमती धातुओं को जब्त किया है। पुलिस और आयकर विभाग ने अब तक 93.66 लाख रुपये की नकदी जब्त कर ली है।

प्रवर्तन एजेंसियों ने 2.65 लाख रुपये मूल्य की 1.06 किलोग्राम चरस, 3.82 लाख रुपये मूल्य की 19 ग्राम हेरोइन, 91 हजार 800 रुपये की 4.59 ग्राम स्मैक और 19 हजार 890 रुपये की 1.32 किलोग्राम चूरा पोस्त जब्त की गई है।  इस अवधि के दौरान उद्योग विभाग ने खनन अधिनियम के तहत दर्ज 74 मामलों में 2.67 लाख के जुर्माने लगाए गए।

वोटिंग के दौरान बंद रहेंगे शराब के ठेके :   चुनाव आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत 48 घंटे तक शराब के ठेके बंद रहेंगे।  हिमाचल प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया है कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शराब के ठेके 9 जुलाई की शाम छह बजे से लेकर 10 जुलाई को मतदान खत्म होने तक बंद रहेंगे। इसके अलावा मतगणना के दिन 13 जुलाई को भी काउंटिंग पूरी होने तक भी ड्राई डे रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान नियमों का सख्ती से पालन होगा।  हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शून्य दाखिलों वाले सात डिग्री कॉलेज होंगे बंद : 5 किलोमीटर के दायरे में मर्ज होंगे विद्यार्थियों की कम संख्या वाले उच्च और सीसे स्कूल

एएम नाथ। शिमला :  पांच किमी के दायरे में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मर्ज होंगे। शुक्रवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मनेड में किया वृक्षारोपण

धर्मशाला, 18 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मनेड सी-2, सीनाल बीट, प्रखंड धर्मशाला में जंगल फल लगाओ, फसलें बचाओ के तहत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जल संरक्षण में महिलाएं अपनी भागीदारी करें सुनिश्चित – डाॅ लाल सिंह

ऊना – जल संरक्षण अभियान 3 का आयोजन टाहलीवाल के योगेश्वर ट्रेनिंग संस्थान में किया गया जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने की। उप निदेशक ने बताया कि...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खौफनाक सच्चाई का वीडियो वायरल : एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट पकड़ना, कुत्ते की तरह पेशाब करना, कोच्चि की कम्पनी में कर्मचारियों पर अमानवीय अत्याचार

कोच्चि : केरल के कोच्चि शहर में स्थित एक मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पावरलिंक्स की भयावह और अमानवीय कार्यशैली सामने आई है। इस कंपनी में कर्मचारियों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, जिससे...
Translate »
error: Content is protected !!