पीएम-सीएम को कहा सत्ती ने थैंक्स, तीन बड़ी परियोजनाओं के लिए, 700 करोड़ का होगा निवेश

by

ऊना में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट, भारत पेट्रोलियम टर्मिनल व रेल-फैड पीओएल टर्मिनल के लिए जताया आभार
ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में 700 करोड़ रुपए की लागत वाली तीन प्रमुख परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का जताया आभार जताया है।
सत्ती ने कहा कि ऊना में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट, भारत पेट्रोलियम का टर्मिनल व रेल-फैड पीओएल टर्मिनल को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी कुल लागत 700 करोड़ रुपए से अधिक है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल का प्लांट भारत पेट्रोलियम कंपनी लगाएगी, जिसके तहत भारत पेट्रोलियम का टर्मिनल भी बनना तय हुआ है। जिसके लिए ऊना में लगभग 700 कनाल भूमि की आवश्यकता होगी। इथेनॉल प्लांट ऊना में स्थापित होने से अन्य जिलों के अलावा पंजाब के निकटवर्ती जिलों को भी फायदा होगा तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इथेनॉल बनने से प्रदूषण में कमी आएगी तथा इससे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि रेल-फैड पीओएल टर्मिनल स्थापित होने से किसानों व बागवानों को अपनी फल-सब्जियां तथा व्यापारियों को अपना सामान देश के प्रमुख शहरों में ले जाने व लाने में सुविधा होगी तथा लागत भी घटेगी।
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि जिला ऊना में विकास भाजपा सरकारों की देन रही है। पूर्व की भाजपा सरकारों ने ऊना को स्वां तटीयकरण का तोहफा दिया, जिस पर करीब 1350 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं तथा सैकड़ों एकड़ भूमि रिक्लेम की गई है। इसके अतिरिक्त 500 करोड़ की लागत से पेखुबेला में इंडियन ऑयल का टर्मिनल, 450 करोड़ की लागत से बनने वाला पीजीआई सैटेलाइट अस्पताल भी भाजपा सरकारों की ही देन है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला ऊना का सबसे बड़ा उद्योग नेस्ले भी भाजपा सरकार ही लेकर आई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश को औद्योगिक पैकेज मिला, जिससे पूरे ऊना जिला में उद्योग स्थापित हुए। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरोली में बल्क ड्रग पार्क खुलने को भी केंद्र सरकार जल्द ही मंजूरी प्रदान करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

फार्मासिस्ट(एलोपैथी) के भरें जाएंगे 27 पद

ऊना, 9 सितंबर: निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हिमाचल प्रदेश ने फार्मासिस्ट(एलोपैथी) के 27 पद अनुबंध आधार पर बैच बाईज़ अधिसूचित किए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि फार्मासिस्ट(एलोपैथी)...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार की बेरुखी का खामियाजा भुगत रहे पांगी घाटी के लोग : MLA डॉ. जनक राज  

एएम नाथ। शिमला :   भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2024 और 2025 के दौरान जब सामान्य चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बल्क ड्रग पार्क प्रदेश के लिए एक क्रांतिकारी शुरुआतः मुख्यमंत्री सुक्खू

 पंजुवाना (हरोली ) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के हरोली पंजुवाना में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित – मीडिया लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा – उपायुक्त अपूर्व देवगन

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता चंबा, 16 नवंबर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया...
Translate »
error: Content is protected !!