आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक कम से कम 26 हजार मेहनताना दिया जाये : मांगे नहीं मानी तो संघर्ष और तेज किया जायेगा – आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन (सीटू)

by

नवांशहर। आल इंडिया फेडरेशन आफ आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स द्वारा जिला स्तर पर अपनी मांगों के लेकर रोष प्रदर्शन करने के आह्वान के तहत आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन(सीटू ) पंजाब द्वारा जिला शहीद भगत सिंह नगर में जिला प्रधान बलजीत कौर मलपुरी और सचिव लखविंदर कौर उस्मानपुर की अगुआई में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेवाजी की। आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स द्वारा बस स्टैंड नवांशहर से रोष प्रदर्शन शुरू किया और शहर में रोष मार्च करते हुए डीसी कार्यालय पहुँच कर एडीसी राजीव वर्मा को मांगों को ज्ञापन सौपां।


इस दौरान यूनियन नेताओं ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को कम से कम 26 हजार मेहनताना दिया जाये। जिला प्रधान बलजीत कौर मलपुरी ने मांग की कि प्री -प्राइमरी एजुकेशन आंगनवाड़ी केंद्रों में देनी यकीनी बनाई जाए, आंगनवाडियों से उनको दिए काम लेकर 49 वर्ष से चल रही स्कीम को नुक्सान पहुँचाना बंद किया जाए , आगबवाड़ी वर्कर्स को डिजिटिललाइज करने के नाम पर परेशान करना बंद कर पूरी तरह डिजीटल करने के लिए आधुनिक साधनों का प्रबंध किया जाये। इस दौरान उन्होनों कहा नेशनल सर्वे की रिपोर्ट मुताबिक आज देश में कुपोषण की बीमारी बड़े स्तर पर आपने पाँव पसार रही है। लेकिन सरकार इससे निपटने के लिए बयानबाजी तक सीमित है।

 

अगर सरकार सही तरीके से आईसीडीएस को चलाना चाहती है तो तुरंत आईसीडीएस का बनता बजट जारी करे और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को मिनिमम वेतन दे और ग्रैज्युटी में शामिल करें। ऊन्होनों कहा कि अगर सरकारों ने इन मांगों का समाधान नहीं किया तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा।


जिला सचिव लखविंदर कौर उस्मानपुर ने कहा कि जिले में आंगनवाड़ी वर्कर्स को बहुत मुश्किलों का साहमना करना पड़ा रहा है। बंगा ब्लॉक में 2017 से पीएमएमवीवाई फाइल फंड का बकाया, सीबीई सैशन 2021 -22 का बकाया जो पुरे देश में मिल गया है। लेकिन जिले में उसके बावजूद जानबूझ कर देरी की जा रही है।

उन्हीनों कहा कि 14 मई 2024 को पंजाब के समूह सीडीपीओ द्वारा डायरेक्टरेट को पोषण ट्रैकर पर फोटो कैप्चर व सर्वे रजिस्टर ऑनलाइन करने के काम को टैब या लैपटॉप तक बायकाट करने के ज्ञापन भेजे गए है। इस सबंधी ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर को भी दिया गया है। लेकिन फिर भी जिले के सबंधित अफसरों द्वारा वर्कर्स को परेशान किया जा रहा है। उन्हीनों साफ़ शब्दों में कहा कि आँगनवाड़ी वर्कर्स एनएफएसए स्कीम तहत फॉर्म नहीं भरेगी। इस दौरान चार ब्लॉक प्रधानो के इलावा सीटू के नेता कामरेड महां सिंह रौड़ी, बलवीर सिंह जाडला, इंदरजीत , रजनी शर्मा ,सुरिंदर कौर ककड़ आदि रोष प्रदर्शन में शामिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जेल में सोने के लिए बैड : जेल में नवजोत सिद्धू की तबीयत बिगड़ी

चंडीगढ़ : 16 जुलाई : रोड रेज केस में एक साल कैद काट रहे पूर्व क्रिकेट कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें घुटने में दर्द हो रहा है। इसका पता...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

तेजधार हथियारों से युवक को काट कर मार डाला : होशियारपुर के कालूबहार गांव में रंजिशन

जालंधर : पंजाब के होशियारपुर के गांव कालूबहार में भोगपुर (जालंधर) के एक युवक की रंजिशन सरेआम तेजधार हथियारों के साथ हत्या कर दी गई। हत्या का सही कारण तो अभी तक पता नहीं...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट : फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की थी कमाई, फिल्म इंडिया में सिर्फ एक स्टेट पंजाब में होगी रिलीज

पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने दुनियाभर में खूब धमाल मचाया. फवाद खान और माहिरा खान की ये फिल्म अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में...
article-image
पंजाब

नवजोत सिद्धू का पटियाला जेल में विवाद ; बैरक में हुए विवाद के बाद 3 कैदियों को अन्य बैरक में शिफ्ट किया

पटियाला : 12 जुलाई : पटियाला जेल में रोड रेज केस में सजा काट रहे पूर्व क्रिकेट एवं पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एवं उनकी बैरक के कैदियों के बीच तू-तू-मैं-मैं...
Translate »
error: Content is protected !!