दो भाईयों सहित परिवार के चार लोगों की मौत – केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक कार पर गया पलट

by

राजसमंद  :  राजस्थान के राजसमंद जिले में एक ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया।  गुरुवार को चारभुजा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो भाईयों सहित परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।  मरने वालों में दो भाई, पत्नी और मां शामिल थी।   दुर्घटना की सूचना मिलने पर चारभुजा थानाधिकारी गोरधनसिंह मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी।  इसके बाद राजसमंद कलेक्टर डॉ भंवरलाल सहित एसपी मनीष त्रिपाठी और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।

केमिकल से भरे टैंकर के नीचे कार दबा :   थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि हादसा उदयपुर-ब्यावर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब परिवार के चार सदस्य कार में सवार होकर उदयपुर से ब्यावर की ओर जा रहे थे।  उन्होंने बताया कि गुढ़ा गांव में केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक कार पर पलट गया। उन्होंने बताया कि एक वाहन के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण पीछे से आ रहे टैंकर पर से चालक का नियंत्रण खो गया और यह हादसा हो गया।  इस दौरान एक झटके में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार में बैठे चार लोगों की मौत हो गई।

 अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार दीनबंधु उपाध्याय (40), उनके भाई पुरुषोत्तम उपाध्याय (44), पुरुषोत्तम की पत्नी रेणुका उपाध्याय (40) और मां मनसुख देवी (68) की मौके पर ही मौत हो गई।

टैंकर हटाने के लिए मंगवाए गए दो क्रेन :   पुलिस ने मौके पर टैंकर को हटवाने के लिए क्रेन मंगवाई। लेकिन टैंकर का वजन इतना अधिक था कि इसके लिए दूसरा क्रेन मंगवाया गया। इसके बाद क्रेटा कार से चारों मृतकों के शवों को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। कार सवार सभी लोग रिश्तेदारी में किसी के निधन के बाद शोक व्यक्त करने के लिए ब्यावर जा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में टैंकर चालक और उसके आगे चल रहे वाहन के चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डॉ. धर्मपाल साहिल के उपन्यास “मन्हे” पर परिचर्चा आयोजित

गढ़शंकर । कंडी क्षेत्र के जीवन से जुड़े उपन्यास ‘पथराट’ से लोकप्रिय हुए प्रख्यात साहित्यकार प्राचार्य डा. धर्मपाल साहिल का उपन्यास “मन्हे” फिर से चर्चा में है। यह सुंदर बहुआयामी उपन्यास आत्महत्या के बजाय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तीन महीने से विभाग ने नहीं ली सुध: बंद पड़ा है सराहन उआहणा मैलोह रास्ता : जल शक्ति विभाग की नहर लीकेज से धंसा है डंगा

एएम नाथ। चम्बा (साहो) :   सराहन लचौड़ी उआहणा मैलोह पैदल रास्ता पिछले तीन महीने से बंद पड़ा है। इस रास्ते में जल शक्ति विभाग की नहर है। नहर के रिसाव से कुड्डी मोड़ पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC ने सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर संशोधित प्राक्कलन तैयार करने के दिए निर्देश

जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित एएम नाथ। चंबा उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया गया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पीड़ित परिवार को जारी की 4,12,500 रुपए की धनराशि : विधानसभा अध्यक्ष ने मृतक मनोहर के परिवार से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं

चंबा 23 जून: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज उपमंडल सलूणी के तहत ग्राम पंचायत भांदल के गांव थरोली में मृतक मनोहर के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि...
Translate »
error: Content is protected !!