धान व मक्का का बीमा करवाने के लिए 15 जुलाई 2021 तक करें आवेदनः डीसी राघव शर्मा

by

पीएम फसल बीमा योजना के जागरूकता वाहन को उपायुक्त राघव शर्मा ने दिखाई हरी झंडी
ऊना: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन की फसलों जैसे कि धान व मक्का का बीमा 15 जुलाई 2021 तक करवाया जा सकता है। यह बात उपायुक्त राघव शर्मा ने आज पीएम फसल बीमा योजना के तहत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद कही। उन्होंने जिला ऊना के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाना चाहिए। राघव शर्मा ने कहा कि खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों को धान व मक्का के लिए 600 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से प्रीमियम देना होगा। जबकि धान व मक्का की बीमित राशि 30,000 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।
डीसी ने कहा कि सभी किसानों के लिए यह योजना वैकल्पिक है, यदि ऋणी किसान इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, तो वह 9 जुलाई 2021 तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन कर योजना से बाहर हो सकते हैं। वहीं गैर-ऋणी किसान लोक मित्र केंद्र या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। यदि कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है, तो उसे अंतिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले 13 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक को सूचित करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा इस योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी व सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं, जो केवल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ही कार्य देखते हैं।
उन्होंने बताया कि स्कीम में किसानों की शिकायतों के निपटारे के लिए राज्य व जिला स्तर पर शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-116-515 पर अथवा अपनी बैंक शाखा या बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा योजना का पूरा विवरण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
राघव शर्मा ने कहा कि वर्ष 2020 में खरीफ की फसलों के लिए जिला के 8384 किसानों को 1 करोड़ 14 लाख का मुआवजा दिया गया है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ, अतुल डोगरा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के शक्तिपीठों में एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग सांसद सिकंदर कुमार ने राज्यसभा में उठाई

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों और अन्य तीर्थ स्थलों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की मांग राज्यसभा में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में गुंडाराज, कानून-व्यवस्था की हालत खस्ता : डॉ राजीव बिंदल

एएम नाथ। शिमला :   राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अपराध की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए सतारूढ़ कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू ने आढ़ती संघ के साथ आयोजित की बैठक : राज्य सरकार सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़कों की बहाली पर ध्यान केंद्रित कर रही : मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आढ़ती संघ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।उन्होंने कहा कि सरकार ने सेब उत्पादकों को सुविधा प्रदान करने और उनकी उपज के लिए एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रतिभागियों को देश-विदेश के वास्तविक उदाहरण देते हुए आपदा प्रबंधन के मूल सिद्धांतों को समझाया: आपदा प्रबंधन के लिए हों सामूहिक प्रयास: एडीएम रोहित राठौर

धर्मशाला, 6 अक्तूबर। आपदा के समय समाज के हर वर्ग की भूमिका अहम है तथा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक संस्था, गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संगठनों को सामूहिक रूप से कार्य करना...
Translate »
error: Content is protected !!