गढ़शंकर । गढ़शंकर सहित पूरे पंजाब में कानून वयस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है और कोई भी व्यक्ति इस समय सुरक्षित महसूस नही कर रहा। रोजाना व्यापारियों व अन्य लोगों से फिरौतियां की डिमांड की जा रही है। कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं हो रहा। लेकिन सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी इसकी परवाह किए बिना चुटकलों सुना कर काम चला रही है। यह शब्द काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहे।
उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भी पंजाब की जनता से धोखा किया जा रहा है। गढ़शंकर शहर व माहिलपुर शहर में के लिए ढाई साल में कोई ग्रांट नहीं दी गई। गढ़शंकर हलके के अधिकांश गावों को भी कोई ग्रांट नहीं दी गई। काग्रेस सरकार के समय में गढ़शंकर शहर व माहिलपुर शहर को दी गई ग्राटों से शुरू हुई कामों के आम आादमी पार्टी के प्रतिनिधि उदघाटन किए जा रहे है और अपने गुणगान कर रहे है। उन्होंनों कहा कि नशे के मकडज़ाल में युवा फंसते जा रहे है। युवाओं की शव जंगलों में मिलते है और पुलिस भी मामूली कारवाई कर अपने फर्ज की इतिश्रि कर रही है। बीत ईलाके में चिट्टे का नाम तक नहीं जानते थे लेकिन अव बीत ईलाके में चिट्टे का असर दिन पर दिन बढ़ रहा है। जिससे युवा पीढ़ी तवाह हो रही है। गढ़शंकर शहर में चोरियों और स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस के पास लोग जाते है। कोई सुनने को तैयार नहीं होता। अधिकांश की शिकायत पर तो मामला दर्ज ही नहीं किया जाता। लेकिन सरकार व प्रशासन सो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार हर फ्रंट पर बुरी तरह फेल चुकी है।
फोटो : पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी।
काग्रेस सरकार के समय जारी ग्राटों से हुए कामों के किए जा रहे उदाघटन : गढ़शंकर व माहिलुपर शहर को इस आप सरकार ने ढाई वर्ष के कार्याकाल में कोई ग्रांट नहीं दी – पूर्व विधायक गोल्डी
Jul 26, 2024