शिक्षिका का अमेरिका में निवास ! भारत के सरकारी स्कूल में कर रही नौकरी

by

अहमदाबाद। आप भारतीय है तो विदेश में रही और नौकरी भारत में करिए, आपके बारे इस संबंध कोई जानने वाला नहीं है। वो भी तब आप सरकारी नौकरी कर रहे हों और साल भर में कभी नाम के लिए अपने संस्‍थान पहुंचते हों। गुजरात में सामने आया मामला तो कुछ ऐसा ही बता रहा है। दरअसल, यह मामला बनासकांठा जिले की अंबाजी के पास के एक सरकारी स्कूल का है। यहां पर नौकरी करने वाली एक शिक्षिका अमेरिका में रहती हैं लेकिन वह स्कूल की शिक्षिका भी हैं। खास बात यह है कि वह सैलरी भी ले रही हैं। सवाल खड़ा हो रहा है क्या स्थानीय अधिकारियों की बिना मिलीभगत के यह संभव है।

जांच में सामने आया है कि उनकी जब इच्छा होती है तो वह दिवाली पर 10 महीने बाद आ जाती हैं और फिर 21 दिन की छुटि्टयां भी लेती हैं। अमेरिका में रहकर बनासकांठा जिले के अंबाजी स्थित स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका का फर्जीवाड़ा सामने आने पर सरकार में हड़कंप है। यह भी सामने आया है कि शिक्षिका दो महीने भारत में और 10 महीने यूएस में रहती हैं। पर अब तक ये सब धड़ल्‍ले से चल रहा था।

यह मामला बनासकांठा जिले की दांता तहसील में अंबाजी के पास पंचा प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल की शिक्षिका भावनाबेन पटेल पिछले आठ सालों से अमेरिका में रह रही हैं। वे कभी-कभी ही स्कूल में आती है। एक रिपोर्ट के अनुसार भावना पटेल के पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड भी है, फिर भी भारत के इस सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में उनका नाम दर्ज है। स्कूल बोर्ड पर नाम अंकित है। आरोप है कि इस संबंध में कई बार ज्ञापन देने के बाद भी अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई है। स्कूल के प्रभारी शिक्षक का कहना है कि यह शिक्षक साल में एक बार दिवाली के समय आती हैं। दिवाली की छुट्टियों का वेतन भी निर्धारित करती हैं।

स्कूल की शिक्षिका पारूलबेन के अनुसार भावना बेन पटेल को स्कूल को बच्चों ने दो साल पहले देखा था। वे जिस क्लास की मुख्य अध्यापिका हैं। उस क्लास के बच्चे अब पांचवी कक्षा में पहुंच चुके हैं। वे लंबे समय से अनुपस्थित चल रही हैं। पारूल बेन ने कहा कि वर्तमान में उनके पास पांचवी क्लास की जिम्मेदारी है। शिक्षिका भावनाबेन पटेल के लंबे समय से अमेरिका में होने के बाद भी नौकरी जारी रहने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि नौकरी कैसे जारी रही। सवाल यह भी है कि क्या इस स्कूल में कभी निरीक्षण नहीं होता या फिर भावनाबेन पटेल के अधिकारियों से भी संबंध हैं। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने इस खुलासे पर अभी कोई प्रतिक्रया नहीं दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

89 लाख से बनेगा सेराथाना से छनबाड़ पुल, आर.एस बाली ने किया शिलान्यास : बाली ने जरूरतमंदों को बांटे 3 लाख 55 हजार रूपये के चेक

धर्मशाला, 27 मई। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने आज सेराथाना में 89 लाख की लागत से बनने वाले सेराथाना से छनबाड़...
article-image
पंजाब

60वा ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट 15 फरवरी से होगा शुरू व फाइनल 22 फरवरी को : कुलवंत सिंह संघा।

माहिलपुर – 60वा ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट एनआरआई, स्थानीय निवासियों व विभिन्न फुटबॉल कलबों के सहयोग से 15 फरवरी से 22 फरवरी तक श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में कराया जाएगा। इस...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय लोक अदालत में 646 केसों का मौके पर हुआ निपटारा , 1712 केसों की हुई सुनवाई, 7,91,57,923 रुपए के अवार्ड पास

– वर्षों से लंबित पड़े वैवाहिक झगड़े, डिवोर्स पटीशन, खर्चे का निपटारा व क्रिमिनल केस आपसी रजामंदी से निपटाए होशियारपु: जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर की ओर से पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथारिटी के...
article-image
पंजाब

गोलियां मारकर अकाली नेता की हत्या : दोस्त ही निकला हत्यारा

बटाला। गांव घसीटपुर के पास सोमवार रात अकाली कार्यकर्ता अजीतपाल सिंह निवासी गांव शेखुपुरा की उसके दोस्त अमृतपाल सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद पुलिस के शिकंजे से...
Translate »
error: Content is protected !!