विधानसभा में हंगामा-नारेबाजी, निंदा प्रस्ताव पारित : विक्रमादित्य सिंह ने कहा मानसिक दिवालियापन की शिकार कंगना

by

एएम नाथ । शिमला : किसानों पर भाजपा सांसद कंगना रणौत द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर हिमाचल विधानसभा ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। बयान पर सदन में खूब हंगामा हुआ। पक्ष और विपक्ष में नारेबाजी भी हुई। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के खंडन के बाद सदन में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने भी कंगना के बयान से किनारा करते हुए कहा कि कंगना का बयान उनका निजी मत है। पार्टी का इस बयान से कोई लेना-देना नहीं है।
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कंगना के बयान को लेकर निंदा प्रस्ताव लाया। कहा कि कंगना चुनी हुई प्रतिनिधि हैं और उन्होंने विवादित बयान देकर हिमाचल के किसानों-बागवानों का भी अपमान किया है। सदन को इस मामले पर निंदा प्रस्ताव पास करना चाहिए। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कंगना के बयान से माहौल बिगड़ने का खतरा है। हिमाचल में कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए मेरी मुख्यमंत्री से अपील है कि कंगना के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करें। ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि कंगना के बयान से किसान-बागवान आहत हैं, कंगना नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के क्षेत्र से आती हैं। उन्हें चुनाव जितवाने में जयराम ठाकुर ने खूब मेहनत की, लेकिन उनकी जुबान पर काबू नहीं रखवा पाए। इस बीच विपक्ष के विधायकों ने मामले पर बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस के विधायकों ने भी नारे लगाए।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व ने भी कंगना के बयान का खंडन किया है। यह सदन भी इस बयान की निंदा करता है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नियमों के अनुसार जो सदन में मौजूद नहीं है और अपना पक्ष नहीं रख सकता उसे लेकर सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए। इस मामले में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपना पक्ष साफ कर दिया है, प्रदेश भाजपा का भी वही पक्ष है।
मानसिक दिवालियापन की शिकार कंगना
विक्रमादित्यसदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनी हुई प्रतिनिधि होकर किसानों पर दिए बयान से कंगना ने साफ कर दिया है कि वह मानसिक दिवालियापन की शिकार हैं। कूटनीतिक स्तर पर भी कंगना का बयान मुश्किलें बढ़ाने वाला है। वह कहती हैं-चीन और अमेरिका का दखल था। मोदी सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह इतनी कमजोर है कि विदेशी ताकतें देश में दखल दे पा रही हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

2 दुकानदारों को 1 लाख जुर्माना : घटिया खाद्य पदार्थ और मिस ब्रांडेड बेचने पर न्याय निर्णायक अधिकारी (एडजुकेटिंग ऑफिसर) एडीएम कांगड़ा की अदालत ने लगाया

धर्मशाला, 17 अगस्त। जिला कांगड़ा के चंबी और नगरोटा बगवां क्षेत्र के दो दुकानदारों को मिस ब्रांडेउ और घटिया समान बेचने पर न्याय निर्णायक अधिकारी (एडजुकेटिंग ऑफिसर) एडीएम कांगड़ा की अदालत ने खाद्य सुरक्षा...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पुलिस को ड्रग ओवरडेज का शक : हिमाचल के युवक की पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में मौत

चंडीगढ़ :  पंजाब यूनिवर्सिटी के ब्वाॅयज होस्टल नंबर-7 के कमरा नंबर-93 में मंगलवार सुबह एक युवक की हालत खराब हो गई। आनन-फानन कमरे में मौजूद उसके साथी उसे सेक्टर-16 जीएमएसएच में लेकर गए जहां...
हिमाचल प्रदेश

1.25 लाख लाभार्थियों को 129.27 करोड़ रुपये के निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई

गीत-संगीत के माध्यम से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ऊना 23 फरवरी: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों ने आज ग्राम पंचायतों गगरेट, दियोली, जलग्रां टब्बा व मैहतपुर में गीत-संगीत व नुक्कड़...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में गैंगवार : मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की मौत :

गोइंदवाल साहिब : तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में गैंगवार में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की मौत हो गई। वहीं बठिंडा निवासी केशव गंभीर...
Translate »
error: Content is protected !!