हिमाचल में अनुकम्पा नौकरियां का इंतजार खत्म, सीएम सुक्खू ने किया बड़ा ऐलान

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में अनुकंपा के आधार पर नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है। विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का मुद्दा गूंजा।
विधायक जनक राज ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि प्रदेश में अनुकंपा के आधार पर नौकरी के कितने मामले लंबित हैं? सरकार ने कितने अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है? इसके जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश में अनुकंपा के आधार पर नौकरी के 1415 मामले लंबित हैं। ये मामले विभिन्न सरकारी विभागों में 30 नवंबर 2023 तक लंबित हैं। नौ महीने के अंदर भर्ती का वादा

इसके बाद सीएम ने कहा कि युवा बहनों और विधवा हो चुकी महिलाओं को अगले नौ महीने के भीतर अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। सरकारी सेवा के दौरान मृत कर्मचारियों के पात्र आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की सरकार की नीति के प्रावधानों के अनुसार प्रक्रिया जारी है। सरकार अनुकंपा के आधार पर पात्र आश्रितों को नौकरी देने का पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए चार सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी गठित की गई है।

करुणामूलक नौकरियों पर सीएम ने दिए आंकड़े : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 1 जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2023 तक 180 अभ्यर्थियों को करुणामूलक आधार पर नौकरी दी गई है। इनमें से 38 अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी और 142 चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि करुणामूलक आधार पर नौकरियों के लंबित 1415 मामलों में से तृतीय श्रेणी के 679 और चतुर्थ श्रेणी के 636 मामले लंबित हैं। वह सब-कमेटी से सभी विधायकों से सुझाव लेने को कहेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बिजली महादेव रोपवे में हम स्थानीय लोगों की भावनाओं के साथ : जय राम ठाकुर

देव संस्कृति, लोक संस्कृति, स्थान की पवित्रता का संरक्षण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एएम नाथ। कुल्लू :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मदों पर की गई विस्तृत चर्चा : जिला परिषद की त्रैमासिक  बैठक आयोजित, जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी ने की अध्यक्षता 

एएम नाथ। चंबा :   जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आज उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

7 मार्च को होगा आवाकारी यूनिटों का आवंटन , 6  मार्च तक ली जाएंगी निविदाएं – कंवर शाह देव कटोच

एएम नाथ। चंबा, 4 मार्च :     उप-आयुक्त राज्य कर व आबकारी कंवर शाह देव कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नीलामी-सह-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से ज़िला में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जरूरतमंद और योग्य निर्माण श्रमिकों तक बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं की वित्तीय सहायता प्रदान करना बोर्ड की प्राथमिकता : नरदेव सिंह कंवर

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की निदेशक मंडल की बैठक आयोजित एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने सोमवार को...
Translate »
error: Content is protected !!