रोहित भदसाली। शिमला 31 अगस्त – बालूगंज में बंद रोड़ की बहाली के लिए चल रहे मरम्मत कार्यों के संपन्न होने के बाद 1 सितंबर 2024 को विशेष कमेटी निरीक्षण करेगी। यह कमेटी मार्ग बहाली को लेकर अपनी रिपोर्ट जिलाधीश को सौंपेगी।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इस कमेटी में एसडीएम शहरी भानु गुप्ता, डीएसपी, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मार्ग खोलने का फैसला लिया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि बालूगंज में हुए लैंड स्लाइड के कारण क्षति ग्रस्त मार्ग का मरम्मत कार्य तीव्र गति से चला हुआ था। यह मरम्मत कार्य संपन्न कर लिया गया। उक्त कमेटी की रिपोर्ट के बाद यातायात पहले की तरह सुचारू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग को टीम बेहतरीन कार्य तीव्रता से किया है।