गढ़शंकर, 6 सितंबर: आज सीपीआई (एम) द्वारा बाबा गुरदित सिंह पार्क के पास आनंदपुर साहिब चौक में पेट्रोल पर 91 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी को लेकर जोरदार नारेबाजी करते पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। रोष धरने दौरान पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी वापस ली जाए, 7 किलोवाट से ऊपर बढ़ी बिजली दरें वापस की जाएं के नारे लगाए गए। इस मौके पर कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल राज्य सचिवमंडल सदस्य, दर्शन सिंह मट्टू, सुभाष मट्टू राज्य कमेटी सदस्य, हरभजन सिंह अटवाल तहसील सचिव, प्रेम सिंह राणा ने संबोधित करते सरकार से मांगें मानने की मांग की। इस मौके जोगा सिंह पक्खोवाल, दिनेश कुमार साबका डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग, इंद्रजीत सिंह, धर्म पाल, बिट्टू राणा, नीटू सिंह, रणजीत सिंह भंवरा, ढिल्लों साहिब, हरनेक बंगा, बीबी बाब रहल्ली, बलविंदर कौर आदि मौजूद थे।
गढ़शंकर में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी खिलाफ वामपंथियों ने सरकार का पुतला फूंका
Sep 06, 2024