जिले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों के दूसरे चरण की हुई शुरुआत : ब्लाक होशियारपुर-1, हाजीपुर व दसूहा में हुए खेल मुकाबले

by

बरसात के कारण ब्लाक भूंगा व माहिलपुर में 7 व 8 सितंबर को होंगे खेल मुकाबले

होशियारपुर, 06 सितंबरः   खेडां वतन पंजाब दियां-2024 के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के दूसरे चरण की आज जिले में शुरुआत हो गई है। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह बाजवा ने बताया कि बरसात के चलते ब्लाक माहिलपुर व भूंगा के मुकाबले में अब 7 व 8 सितंबर को करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज के मुकाबलों में ब्लाक होशियारपुर-1 में एथलेटिक्स के अंडर-21 लड़कों मे डी.ए.वी कालेज होशियारपुर के मोहित कुमार ने 1500 मीटर में पहला स्थान, विद्या मंदिर माडल स्कूल होशियारपुर के सचिन कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लड़कियों की 600 मीटर अंडर-14 दौड़ में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर की रेखा रानी पहले व महकदीप कौर दूसरे स्थान पर रही। फुटबाल के अंडर 21-30(लड़कों) में हेजल एक्सीलेंस व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर की ओर से सैमीफाइनल खेल के फाइनल मुकाबलों में प्रवेश किया व अंडर-17 मुकाबलों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारा व एस.एस.ए क्लब पिपलांवाला की ओर से फाइनल में प्रवेश किया गया। इस ब्लाक स्तरीय खेल के 7 सितंबर को फाइनल मुकाबले होंगे।

       ब्लाक हाजीपुर में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी नेशनल व सर्कल स्टाइल व वालीबाल खेल के मुकाबले करवाए गए। इन खेलों में खेल वालीबाल अंडर-14 (लड़के) में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गेरां व अंडर-17 में पर्ल इंटरनेशनल स्कूल हाजीपुर ने पहला स्थान प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह 21-30 आयु वर्ग में नमैली ने पहला पर्ल स्कूल हाजीपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के अंडर-14 से 17 खो-खो मुकाबलों में पर्ल स्कूल की खिलाड़ियों ने पहले व दूसरे स्थान पर रही व लड़कों के अंडर-14 में पर्ल स्कूल के खिलाड़ी पहले स्थान पर रहे और अंडर-17 में एस.वी.एस हाजीपुर ने पहला स्थान हासिल किया।

       ब्लाक दसूहा के खेल मुकाबलों की शुरुआत विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण के पिता की ओर से करवाई गई। इन खेल मुकाबलों में एथलेटिक्स से अलग-अलग ईवेंट करवाए गए। फुटबाल के अंडर-17 लड़कों के मुकाबलों में गांव झिंगड़ कलां की टीम पहले व दलमीवाल की टीम दूसरे स्थान पर रही। वालीबाल अंडर-14 लड़कों के मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल भाना पहले व ग्राम पंचायत बोदला दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 में सैंट कानवेंट स्कूल के खिलाड़ी पहले स्थान व ग्राम पंचायत बोदलां ने दूसरा स्थान हासिल किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

वीवीएमवी में अप्रिटिंगशिप के लिए हिम गौरव के ट्रेनी जल्दी करें आवेदन

ऊना : भाखड़ा व्यास प्रबन्धन वोर्ड संचाई (वीवीएमवी) नंगल में हिम गौरव आईटीआई से फिटर, वैल्डर, इलैक्ट्रीशियन व इलैक्ट्रोनिक्सि मकैनिक ट्रेडों में आईटीआई पास युवक 31 मई 2023 से पहले पहले अपनी शैक्षिणक व...
article-image
पंजाब

मैगा रोजगार मेले में 458 नौजवानों ने की शिरकत 239 को मिला रोजगार: अपनीत रियात

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्ज लिमिटेड के सहयोग से लगाए गए रोजगार मेले के प्रति नौजवानों में दिखा खासा उत्साह होशियारपुर : जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से सोनालिका ट्रैक्टर्ज लिमिटेड में भर्ती के लिए...
article-image
पंजाब

दरिया किनारे घूमने, नहाने व सैल्फी न लेने की अपील की : डैम का पानी छोडऩे संबंधी पहले जारी की जाएगी चेतावनी, लोग अफवाहों पर न करें विश्वास : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल

होशियारपुर, 23 अगस्त: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हो रही तेज बारिश के चलते पौंग डैम में पानी का स्तर धीरे-धीरे बड़ रहा है और आने वाले दिनों में...
article-image
पंजाब

सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान नहीं भेजेगी SGPC : दोनों देशों में तनाव को देखते हुए लिया फैसला

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 29 जून को मनाई जा रही शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था नहीं भेजेगी।...
Translate »
error: Content is protected !!