500 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक है बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु

by

चंडीगढ़ :  हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनकी गिनती प्रदेश के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है. कैप्टन के पास 500 करोड़ से ज्यादा की जायदाद है. वे पहली बार नारनौंद हल्के से ही विधायक चुने गए थे. 2019 में जेजेपी के राम कुमार गौतम से चुनाव हारने के बाद वे फिर एक बार नारनौंद सीट से ही मैदान में उतरे हैं.

500 करोड़ संपत्ति के मालिक  :  कैप्टन अभिमन्यु के पास 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है जिसमें आधा हिस्सा शेयर और बॉन्ड का भी है. बीजेपी नेता के पास 250 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 79.03 करोड़ रुपये के शेयर हैं. इसके अलावा उनके बच्चों के नाम 72.35 करोड़ के शेयर हैं. नामांकन में दिए हलफनामे के अनुसार उनपर करीब 33 करोड़ का कर्जा भी है.  वहीं उनकी सालाना कमाई 3.45 करोड़ के करीब है. उनकी पत्नी एकता की सलाना आय 1.94 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कैप्टन के पास 1.11 लाख कैश और उनकी पत्नी के पास 1.58 लाख कैश और उनके बच्चों के पास 2 लाख रुपये कैश है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी के बैंक अकाउंट में 19.55 लाख, पत्नी के बैंक अकाउंट में 18.71 लाख और बच्चों के अकाउंट में 3.86 लाख रुपये जमा हैं.

कई कंपनियों के संस्थापक :   वहीं कैप्टन अभिमन्यु कई कंपनियों के संस्थापक, मालिक, निदेशक और अध्यक्ष भी हैं. उनके पास 2.51 अरब के शेयर और बॉन्ड है और उनकी पत्नी के पास 79.03 करोड़ के शेयर और बॉन्ड है. इसके अलावा उनके बच्चों के नाम 72.35 करोड़ के शेयर है. बीजेपी नेता के पास 21.53 लाख, उनकी पत्नी एकता के पास 2.26 करोड़ और उनके बच्चों के पास 10.47 करोड़ की ज्वेलरी है. कैप्टन अभिमन्यु की कुल चस संपत्ति 2.80 अरब और उनकी पत्नी की 88.87 करोड़ व बच्चों की 74.47 करोड़ की संपत्ति है.

बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु ने अपना पहला चुनाव 2004 में रोहतक सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. वहीं 2019 के चुनाव में भी जेजेपी के राम कुमार गौतम ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. गौतम को 73, 435 और कैप्टन अभिमन्यु को 61,406 वोट मिले थे. राम कुमार गौतम अब कुछ दिन पहले ही जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिक्षा मंत्री का कंप्यूटर अध्यापकों संबंधी ऐलान पर खरे न उतरना निंदा योग्य-डीटीएफ

कंप्यूटर अध्यापकों पर पे-कमिशन, सर्विस नियम वव भागी मरजिंग लागू करने की मांग गढ़शंकर। डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस द्वारा कंप्यूटर अध्यापकों की दीवाली के दौरान मांगे पूरा करने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बिहार में अकेले दम चुनाव लड़ने का केजरीवाल का ऐलान…. बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा- ‘आओ कपटीवाल

पटना: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आप...
article-image
पंजाब

मोदी शाह ने अगर अडिय़ल रवैया ना छोड़ा तो भाजपा का एक एक कर सभी राज्यों में सफाया हो जाएगा : मट्टू

गढ़शंकर: गढ़शंकर में रिलांयस माल के समक्ष कुल हिंद किसान सभा दुारा लगाए पक्के र्मोचे में आज रोष रैली की अध्यक्षता में इंद्रजीत टूटोमजारा ने की। इस दौरान केरला व अन्य जगह पर सयुंक्त...
Translate »
error: Content is protected !!