शहर के हर वार्ड को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना लक्ष्यः ब्रम शंकर जिंपा

by

कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 27 में गलियों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर,18 सितंबरः कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने शहर के वार्ड नंबर 27 में 15 लाख रुपए की लागत से गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के इस प्रयास से वार्ड की पुरानी और क्षतिग्रस्त गलियों को फिर से विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को यातायात और जल निकासी की समस्याओं से राहत मिलेगी। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी व फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर बिंदी भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हम वार्ड में लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। सरकार का उद्देश्य है कि हर वार्ड को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलें ताकि नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा हो सके।

ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के किसी भी क्षेत्र को विकास से अछूता न रखा जाए। इस लिए हम सभी वार्डों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर कुलविंदर सिंह हुंदल, प्रीतम दास, गुरदयाल सिंह, यश पाल, तीर्थ राम, रविंदर, चरनजीत सिंह, कृष्ण लाल, लाल सिंह, मीना कुमारी, शकुंतला देवी के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शहीद तेलू राम का भीगी आंखों से फौजी सन्मान से किया गया अंतिम संस्कार : लोगों ने शहीद तेलू राम अमर रहे के लगाए नारे

गढ़शंकर : गत दिनों जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में डोगरा नाले में आई बाढ़ की चपेट में आकर नाला पार करते शहीद होने वाले गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव खुरालगड़(खुराली) के 25...
article-image
पंजाब

उजरत 26 हजार रुपए प्रति महीना व दिहाड़ी 700 रुपए की जाए :सीटू ने मांगों संबंधी मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर। सैंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) की ओर से अपनी पुरानी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नाम ज्ञापन एसडीएम के कार्यलय में न होने पर सुपेरिंटेंडेंट कमलेश देवी...
article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाडियों ने एथलेटिक मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते 10 पदक

गढ़शंकर : शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक मीट में क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें दोआबा...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय भगवा सेना के उप-प्रधान पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग : नकाबपोश हमलावर बाइक पर सवार होकर आए

अमृतसर :    राष्ट्रीय भगवा सेना के उप-प्रधान प्रवीन कुमार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई। एक गोली प्रवीण के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो...
Translate »
error: Content is protected !!