होशियारपुर : बीते मंगलवार सांय को माहिलपुर क्षेत्र में हुई 6.50 लाख रुपए की लूट की घटना जिला पुलिस ने महज 24 घंटों में हल करते हुए 4 आरोपियों को काबू कर लूट की सारी रकम बरामद कर ली है।
स्थानीय पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस.पी(डी) रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल की ओर से ए.एस.पी गढ़शंकर तुषार गुप्ता, सी.आई.ए इंचार्ज इंस्पेक्टर शिव कुमार, एस.एच.ओ थाना गढ़शंकर सतविंदर सिंह की टीम बना कर तुरंत हर पक्ष से तफ्तीश शुरु करवाई, जिस दौरान पुलिस को वारदात हल करने में कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को राजेश कुमार निवासी माहिलपुर ने जानकारी दी कि उसकी दुकान पर काम करने वाले बलजिंदर सिंह व बलविंदर सिंह जो िक कैपीटल बैंक माहिलपुर से साढ़े 6 लाख रुपए निकलवा कर उसको देने जा रहे थे, से करीब साढ़े 4 बजे मिलन पैलेस के नजदीक तीन अज्ञात व्यक्तियों ने आंखों में मिर्चा डालकर रकम वाला बैग छीन कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि थाना माहिलपुर में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की ओर से गहराई से जांच के दौरान लूटपाट में शामिल दुकान मालिक के कारिंदे बलजिंदर सिंह सहित साहिल निवासी कोटफतूही, रोहित निवासी बुगरां व प्रभजोत सिंह निवासी बिंजो को गिरफ्तार किया गया, जिनसे लूटी हुई रकम व वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल बरामद किया गया।
एस.पी(डी) ने बताया कि राजेश कुमार अड्डा कोट फतूही में वैस्टर्न यूनियन का काम भी करता है और वह अक्सर अपने कारिंदे बलजिंदर सिंह व बलविंदर सिंह को बैंक से पैसे निकलवा कर घर भेज देता था। उन्होंने बताया कि बलजिंदर सिंह के मन में लालच आने से उसने अपने दोस्तों साहिल, रोहित व प्रभजोत से मिलकर रविवार को घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रचते हुए घटना वाला तय स्थान भी रात को दिखा दिया था। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को पैसे निकलवा कर जाते समय पहले ही तय साजिश के अंतर्गत बलजिंदर सिंह के साथियों ने वारदात को आंखों में मिर्च डालने का ड्रामा कर अंजाम दिया व फरार हो गए। बलजिंदर सिंह की ओर से दी गई सलाह मुताबिक लूट की रकम प्रभजोत सिंह ने अपने हवेली व तूड़ी वाले कमरे में तूड़ी के नीचे छिपाई थी जो कि बरामद कर ली गई है।
माहिलपुर में हुई 6.50 लाख रुपए की लूट की वारदात 24 घंटों में हल, 4 काबू, मनी चेंजर वाली दुकान का कारिंदा ही निकला साजिशकर्ता
Jul 15, 2021