कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में शिवा प्रोजैक्ट के अंतर्गत लगाएं जायेंगे 12 हजार फलदार पौधे : मंत्री वीरेंद्र कंवर

by

ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत चंगर के हंडोला में शिवा प्रोजैक्ट के अंतर्गत एक हेक्टेयर भूमि पर 1750 उन्नत प्रज्जाति के अमरूद (श्वेता) के पौधे लगाकर पौधा रोपण का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि शिवा प्रोजैक्ट के तहत प्रथम चरण में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के नौ अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन स्थलों को पाॅयलट के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें चार बगीचों में 6200 अमरूद, 4500 अनार व 1300 मौसमी प्रज्जातियों का पौधारोपण होगा। इस प्रोजैक्ट की देखभाल ढ़ाई वर्ष तक बागवानी विभाग द्वारा की जाएगी। इसके उपंरात बगीचे को संबंधित बागवानों को सौंप दिया जायेगा। जंगली जानवरो और बंदरों से बगीचें की रक्षा के लिए विभाग द्वारा कम्पोजिट फैंसिंग की जाएगी, जिसमें धरातल से 5 फुट तक इंटर लिंक चेन फैंसिग तथा उसके ऊपर दो फुट तक सोलर फैंसिंग भी लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि सोलर फैंसिंग के कारण 40 से 45 प्रतिशत वोल्टेज की बचत होगी।
उन्होंने बताया कि शिवा प्रोजैक्ट में जल शक्ति विभाग के सहयोग से पौधों की सिंचाई के लिए बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली का प्रयोग किया जायेगा। जिससे लगभग 40 से 45 प्रतिशत पानी की बचत होगी। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि शिवा प्रोजैक्ट का लाभ उठायें तथा मौसमी फसलों पर निर्भर रहने की बजाये कैश क्रोप को अपनाये।
मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ में पर्यटन की आपार संभावनाएं है। इस दृष्टि से कुटलैहड़ को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गतदिनों पैराग्लाडिंग का ट्रायल सफल रहा है। इससे आने वाले समय में जहां के स्थानीय लोगांे को 3 माह की टेªनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाएंगा तथा उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना का उद्देश्य फलदार पौधों की आधुनिक तथा वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, प्रधान स्थानीय ग्राम पंचायत चंगर सुनील सहोता, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, उपनिदेशक बागवानी विभाग अशोक धीमान, मैनेजमेंट विशेषज्ञ केके भारद्वाज, जिला समंवयक एसएस चंदेल, वन विभाग से राहुल शर्मा, बीडीओ यशपाल सिंह परमार, सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एससी-एसटी से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटाने के ADC सौरभ जस्सल ने दिए निर्देश

धर्मशाला, 06 जनवरी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के तहत जिला कांगड़ा में गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पिता का आरोप- बेटे क़ी मौत ढांक से गिर कर नहीं बल्कि हत्या की गईं : परिजनों ने भाजपा नेता की अगुवाई में डीसी कार्यालय के बार दिया धरना

पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के उपर भी खड़े किया सवालिया निशान – एएम नाथ। चंबा :   छौ गांव में 12 दिसंबर को ढांक में मृत मिले युवक की दुर्घटना के तहत नहीं बल्कि हत्या...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तीन महीने से विभाग ने नहीं ली सुध: बंद पड़ा है सराहन उआहणा मैलोह रास्ता : जल शक्ति विभाग की नहर लीकेज से धंसा है डंगा

एएम नाथ। चम्बा (साहो) :   सराहन लचौड़ी उआहणा मैलोह पैदल रास्ता पिछले तीन महीने से बंद पड़ा है। इस रास्ते में जल शक्ति विभाग की नहर है। नहर के रिसाव से कुड्डी मोड़ पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में बढ़ाई जाएं स्वीप गतिविधियां : उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा :    उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन – 2024 के तहत आज नोडल अधिकारियों के साथ भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर एक बैठक का...
Translate »
error: Content is protected !!