ऊना: हीरो ईको टैक लिमिटेड लुधियाना पंजाब द्वारा 100 पद प्रशिक्षुओं के अधिसूचित किये गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों हेतू साक्षात्कार 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।
अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा शैक्षणिक योग्यता फिटर, इलैक्ट्रिशन, पेंटर व मशीनिस्ट ट्रेड मंे आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को 9556 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड व बायोडाटा की मूलप्रतियों सहित 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं।
हीरो ईको टैक लिमिटेड में प्रशिक्षुओं के लिए साक्षात्कार 23 जुलाई को
Jul 19, 2021