कर्मचारी महासंघ ने मांगें पूरी न होने के चलते बुलाया जनरल हाउस : 15 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे जनरल हाउस

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की परेशानी एक बार फिर बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने 15 अक्टूबर को जनरल हाउस बुला लिया है।

कर्मचारियों के खिलाफ दिए गए विशेष अधिकार हनन नोटिस वापस न लेने और कर्मचारियों की लंबित मांगों को अब तक न मानने के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आखिरी जनरल हाउस किया गया था। इसके बाद भी जनरल हाउस बुलाया गया। लेकिन बाद में जब सरकार की ओर से कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया तो जनरल हाउस टाल दिया गया। अब एक बार फिर मांगें पूरी न होने के चलते यह जनरल हाउस बुलाया गया है।

15 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे जनरल हाउस : मंगलवार (9 अक्टूबर) को राज्य सचिवालय में कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। 15 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे राज्य सचिवालय के प्रांगण में सभी कर्मचारी जुटेंगे. इससे पहले बुलाया गया । जनरल हाउस कर्मचारियों के लंबित डीए और एरियर के भुगतान को लेकर था।

यहीं कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के खिलाफ कुछ बातें कहीं, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने विशेष अधिकार हनन का नोटिस दे दिया। कई कर्मचारियों को मेमो नोटिस भी दिए गए। कर्मचारियों का आरोप था कि पहले कैबिनेट मंत्री ने उनके खिलाफ बयानबाजी की और इसके खिलाफ ही विरोध में ही उन्होंने पलटवार किया था।

लंबित मांगों का जल्द किया जाए निपटारा : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवाएं महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि 15 अक्टूबर को जनरल हाउस बुलाया गया है। अब तक न तो विशेष अधिकार हनन का नोटिस वापस लिया गया है और न ही डीए-एरियर के भुगतान की कोई पुख्ता बात कही जा रही है। इसके अलावा पेंशनर्स का मुद्दा भी बेहद महत्वपूर्ण है. पेंशनर्स को इस महीने 9 तारीख को पेंशन मिली।

इससे पहले सितंबर महीने में कर्मचारियों को भी वेतन 5 तारीख को मिला था और पेंशनर्स को पेंशन 10 तारीख को मिली थी। कर्मचारी अपने लंबित डीए और एरियर के भुगतान की भी मांग उठा रहे हैं। यह कर्मचारियों का अधिकार है. ऐसे में जनरल हाउस में आगामी रणनीति तय की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के निर्माण कार्य को गति प्रदान करें : DC अपूर्व देवगन

एएम नाथ। मंडी, 10 जुलाई। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के अवाहदेवी-सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मंडी अनुभाग के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च...
हिमाचल प्रदेश

नेहरू युवा केंद्र ऊना ने मनाया पृथ्वी दिवस : डाॅ लाल सिंह ने लोगो से आहवान किया कि धरती को बचाने के लिए शुद्ध हवा, पानी और पर्यावरण का होना अति आवश्यक

ऊना : नेहरू युवा केन्द्र ऊना ने आज पृथ्वी दिवस पर हमारी धरती हमारा स्वास्थ्य के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने की। इस अवसर पर डाॅ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

3 युवतियों को होटल में बुलाया और कमरे में युवतियों के साथ मनाईं रंगरेलियां दो दिन बाद युवकों के होश फाख्ता

वृंदावन: सर्राफा बाजार के युवकों ने मथुरा से तीन युवतियों को होटल में बुलाया और कमरे में युवतियों के साथ रंगरेलियां मनाईं। लेकिन, युवकों के होश फाख्ता दो दिन बाद उस समय उड़ गए।...
article-image
पंजाब

बबर खालसा कालेज का बी. एससी. के 6वे समेस्टर के परिणाम रहे शानदार

गढ़शंकर, 15 जुलाई : बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर का बी. एससी. के 6वे समेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम उत्साहवर्धक रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रिं प्रो लखविंदरजीत कौर...
Translate »
error: Content is protected !!