रवनीत बिट्टू हो सकते हैं पंजाब भाजपा के नए अध्यक्ष

by

जल्द ही पंजाब भाजपा में बड़े बदलाव हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को पंजाब भाजपा की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. दरअसल, कुछ समय पहले पंजाब भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबरें आई थीं, जिन्हें भाजपा ने खारिज कर दिया था.  हालांकि, भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार जाखड़ के इस्तीफे की खबरों के बाद पंजाब भाजपा के नेता उनसे नाराज़ चल रहे हैं. उन्होंने हाईकमान को संदेश भेजा है कि सुनील जाखड़ को अब अध्यक्ष पद से हटा दिया जाए. ऐसी स्थिति में जानकारी मिल रही है कि जाखड़ की जगह रवनीत बिट्टू को जिम्मेदारी दी जा सकती है.

भाजपा संगठन से होगा नया अध्यक्ष-  पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता हरजीत गरेवाल ने कहा कि नए अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय नेतृत्व सोच-समझकर फैसला करेगा. लेकिन जब तक जाखड़ अध्यक्ष रहेंगे, वे उनके साथ मिलकर काम करेंगे. हरजीत गरेवाल ने दावा किया कि जाखड़ भाजपा में बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि कई बार कार्यकर्ता जल्दबाज़ी में फैसले कर लेते हैं.

बिट्टू के अध्यक्ष बनने से माहौल बिगड़ेगा- अगर भाजपा रवनीत बिट्टू को पंजाब इकाई का अध्यक्ष नियुक्त करती है, तो इससे पंजाब की सामुदायिक एकता को नुकसान होगा. वेरका ने आरोप लगाया कि बिट्टू एक नकारात्मक व्यक्ति हैं और नफरत फैलाने वाली बातें करते हैं, इसलिए उन्हें अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए.

लोकसभा चुनाव हार गए थे बिट्टू :   2024 के लोकसभा चुनावों से पहले रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद चुनाव में लुधियाना से बिट्टू के खिलाफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को मैदान में उतारा गया था, जहां बिट्टू को वड़िंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने किया दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल का दौरा — स्वामी गिर्धरानंद जी महाराज से की विशेष भेंट

नूरमहल/होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने आज दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS), नूरमहल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के वरिष्ठ संत स्वामी गिर्धरानंद जी महाराज से सौजन्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला में राष्ट्रपति को दी गई गरिमापूर्ण विदाई

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास के उपरांत आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड में गरिमापूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल...
article-image
पंजाब

दिल्ली के बाद अब पंजाब की जनता भी पाएगी अहंकार, झूठ, बांटने तथा भ्रष्टाचार की राजनीति से छुटकारा : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सफाए तथा भाजपा के दो तैहाई से ज्यादा बहुमत प्राप्त...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सिंहुता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम – शिक्षा के अलावा खेल तथा अन्य गतिविधियों को भी महत्व दें विधार्थी : कुलदीप सिंह पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नवाजे स्कूल के मेधावी एएम नाथ। (सिंहुता) चम्बा :  शिक्षा के साथ-साथ खेलों तथा अन्य गतिविधियों को भी महत्व देते हुए विधार्थी इनमें ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें...
Translate »
error: Content is protected !!