लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर 7 शूटर्स को पंजाब सहित कई राज्यों में रेड कर किया गिरफ्तार

by

अरुण दीवान। चंडीगढ़ : दिल्ली की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के तहत स्पेशल सेल ने पंजाब समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। गिरफ्तार किए गए शूटरों से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं, जिनसे गैंग की आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है।  स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुमार कुशवाह ने कहा कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सात शूटरों को गिरफ्तार किया है। पहली गिरफ्तारी रितेश नाम के शख्स की 23 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। राजस्थान से सुखाराम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। पंजाब के अबोहर और सिरसा से भी गिरफ्तारियां हुई हैं। वे राजस्थान में सुनील पहलवान नाम के शख्स की हत्या की योजना बना रहे थे। उन्होंने दो बार रेकी भी की थी।

एडिशनल सीपी ने बयान में आगे कहा कि उनके पास से एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी बरामद हुई है। उन्हें आरजे बिश्नोई से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जो स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है लेकिन वह पहले लॉरेंस सिंडिकेट का हिस्सा रहा है। लक्ष्य का मामा राजनीतिक पृष्ठभूमि से है और उसका व्यवसाय भी है। इसका बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से अभी तक कोई लेना-देना नहीं है।  स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, इन शूटरों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है, जो पहले से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है। ये शूटर्स हत्या, रंगदारी, और अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। स्पेशल सेल को इनके ठिकानों की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे गैंग के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिली।

गैंगस्टर्स के पास से मिले हथियार :   गिरफ्तार किए गए शूटरों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से गैंग के अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। हथियारों के साथ पकड़े गए शूटरों से पूछताछ में अन्य साथियों की जानकारी भी सामने आई है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क पंजाब के अलावा हरियाणा और राजस्थान में भी फैला हुआ है। इन राज्यों में गैंगस्टर गतिविधियों के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। स्पेशल सेल की इस कार्रवाई के बाद पंजाब समेत अन्य राज्यों में सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी और सख्त हो गई है। स्पेशल सेल अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्यों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस ऑपरेशन से स्पेशल सेल ने यह साबित कर दिया है कि वे दिल्ली और आसपास के राज्यों में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

कौन सी दुकान किस दिन खुलेगी ? किराने की दुकाने अब मंगलवार व शुक्रवार को तथा गारमेंटस, कपड़े की दुकान, हैंडलूम,जूते,ज्वैलरी,टेलर,ड्राइ क्लीनर केवल सोमवारसुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगी

जिला मजिस्ट्रेट ने निर्धारित दिन व समय के हिसाब से जरुरी वस्तुओं की दुकानों को छूट के दिए आदेश पूरा सप्ताह खुलेंगी कैमिस्ट, अस्पताल, क्लीनिक, डायगनास्टिक सैंटर, मैडिकल लेबोरेट्री, वैटनरी क्लीनिक, इंडस्ट्रीयल यूनिटस, एल.पी.जी...
article-image
पंजाब

भाजपा इतनी पंजाब विरोधी है कि इनका बस चले तो राष्ट्रीय गीत में से पंजाब का नाम ही हटा दें: मुख्यमंत्री

हम खज़़ाना खाली नहीं कहते, खज़़ाना भरने में विश्वास रखते हैं: मुख्यमंत्री हम नई तकनीक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के द्वारा लोगों के पैसों की बचत कर रहे हैं: मुख्यमंत्री चंडीगढ़, 29 नवंबर: पंजाब के मुख्यमंत्री...
article-image
पंजाब

कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने नामांकन पत्र भरा

एएम नाथ।  धर्मशाला, 10 मई :  कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरा। भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपिन परमार व विधायक पवन...
article-image
पंजाब

बाथरूम में सात वर्षीय छात्र मिला बेहोश : शक है कि किसी ने उसकी हत्या का प्रयास

लुधियाना। गांव सुनेत स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल के बाथरूम में सात वर्षीय छात्र बेहोश मिला। स्कूल के स्टाफ ने उसे दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। छात्र...
Translate »
error: Content is protected !!