5 हत्याओं के संबंध में 6 गिरफ्तार : मोरांवाली हत्याकांड , रोड़मजारा में खेतों में गोली मार कर किए मर्डर और टांडा में महिला की हत्या के मामले में एसएसपी लांबा ने किया खुलासा

by
होशियारपुर। जिला पुलिस ने एक ही दिन में तीन मामलों में हुई पांच हत्याओं की वारदातों के संबंध में छह आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनमें से एक मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है जबकि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी प्रयास कर रही है। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने रविवार शाम यहां आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि गढ़शंकर के गांव मोरांवाली में शनिवार को हुई तीन हत्याओं के संदर्भ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले के छह आरोपी अभी फरार हैं।
                     जिक्रयोग्य है कि शनिवार को गांव मोरांवाली में तीन युवकों मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, गुरसुख्तियार सिंह उर्फ सुक्खा (दोनों निवासी मोरांवाली) और गुरशरण सिंह निवासी मोहल्ला तुंगल गेट बंगा, जिला शहीद भगत सिंह नगर की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में गढ़शंकर थाने में बीएनएस की धारा 103(1), 324(4), 333, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। उक्त टीमों द्वारा खुफिया एवं तकनीकी सूत्रों की सहायता से जांच करते हुए वांछित 11 अभियुक्तों में से पांच अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
            एसएसपी लांबा ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी गांव मोरांवाली में नशा मुक्ति केंद्र चला रहा है, जिसकी स्थापना मनप्रीत सिंह (मृतक) ने की थी। नशा निवारण केंद्र के बारे में गलत भाषा के इस्तेमाल को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके संबंध में गढ़शंकर पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों को बुलाया गया। इस दौरान जब कोई बातचीत सिरे नहीं चढ़ी तो दोनों पक्षों के साथ आए महत्वपूर्ण लोगों ने आपसी सहमति बनाने के लिए समय ले लिया था। उक्त मामले में मनप्रीत सिंह की एमएलआर के आधार पर 26 अक्तूबर को एक रपट धारा 115(2),3(5),324(4) बीएनएस दर्ज किया गया था। उनका कहना था कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने उसी खुन्नस के तहत मनप्रीत सिंह और उसके हो दोस्तों की हत्या कर दी। मामला में गिरफ्तार अभियुक्तों में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी , दलजीत सिंह, बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला, तीनों निवासी मोरांवाली, इन्द्रजीत सिंह उर्फ इन्दु भलवान निवासी पद्दी सूरा सिंह, और दीपकप्रीत सिंह दीपक निवासी खुवाशपुर, जिला तरनतारन शामिल हैं। पुलिस को छह अन्य आरोपियों गुरविन्दर सिंह उर्फ गिन्दा, प्रभ निवासी पल्लियां, जिला एसबीएस नगर, बाबू निवासी बसियाला, थाना गढ़शंकर, गौरव  उर्फ भागा निवासी चकोवाल ब्राह्मणां, दविंदर भलवान निवासी बुलोवाल और जस्सी निवासी भोगपुर की तलाश हैं। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गैंती, हँसिया व कुल्हाड़ियाँ भी बरामद की गई हैं।
टांडा में महिला की हत्या का मामला :   बीती मध्यरात्रि को गांव सलेमपुर, थाना टांडा में एक घर में हुई महिला की हत्या का भी खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि थाना टांडा के गांव सलेमपुर में 8 व 9 नवंबर के बीच आधी रात को जगजीत सिंह की पत्नी बलविंदर कौर की हत्या कर दी गई थी। इस ब्लाइंड मर्डर के संबंध में थाना टांडा में मामला दर्ज कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर मामले में आरोपी मंदीप सिंह, निवासी तलवंडी डांडियां, गिरफ्तार किया गया।
एशएशपी ने बताया कि बताया कि मृतका बलविंदर कौर की बेटी परमजीत कौर की शादी मनदीप सिंह के भाई बलजीत सिंह से हुई थी और दोनों अपने बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। वहां दोनों पति-पत्नी का विदेश में घरेलू विवाद चल रहा है। आरोपी मनदीप सिंह को शक था कि बलविंदर कौर अपनी बेटी परमजीत कौर को शह दे कर उसके भाई बलजीत सिंह से झगड़ा कराती है और उसका घर बसने नहीं दोती। इसी नाराजगी के चलते उसने अपना भेष बदला और बलविंदर कौर की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तार कर घटना के समय प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू व वेष बदलने के लिए इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।
 रोडमजारा में खेतों में एक व्यक्ति की हत्या का मामला :  एसएसपी ने गत रात्रि गढ़शंकर के गांव रोडमजारा में खेतों में एक व्यक्ति बलविंदर सिंह की मोटरसाइकिल सवारों की ओर से गोली मार कर की गई हत्या के अपराधियों का पता लगा कर उनकी पहचान कर लिए जाने का भी दावा किया। उक्त मामले में थाना गढ़शंकर की पुलिस ने हत्या के संबंध में मुकदमा नं. धारा 103(1),3(5) बीएनएस व 25/27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया था। मामले में गौरव उर्फ गौरा निवासी कुनैल, थाना गढ़शंकर को नामजद किया गया है। लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बलविंदर सिंह और आरोपी गौरव उर्फ गोरा के बीच कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी खुन्नस के चलते गौरव ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर बलविंदर की हत्या की है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आरसेटी के मुफ्त प्रशिक्षण का लाभ उठाएं महिलाएं: DC अमरजीत सिंह

उपायुक्त ने संस्थान परिसर में लिया विभिन्न सुविधाओं का जायजा रोहित भदसाली।  हमीरपुर 20 सितंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने महिलाओं और युवाओं से आग्रह किया है कि वे मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कॉलरशिप घोटाले में ईडी ने भी जांच तेज कर दी : करीब 250 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले की जांच पिछले करीब 4 साल से सीबीआई कर रही

शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा माने जा रहे स्कॉलरशिप घोटाले में ईडी ने भी जांच तेज कर दी है। करीब 250 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले की जांच पिछले करीब...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

महत्वहीन मुद्दे की जांच में पूरा महकमा लगा देने से पता चलती है सरकार की प्राथमिकता: जयराम ठाकुर

प्रदेश में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन उसकी जांच नहीं हो रही, हर दिन हिमाचल प्रदेश की किरकिरी करवा रहे हैं मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री नेता...
article-image
पंजाब

मनजीत यादगारी फुटबॉल अवार्ड हर वर्ष दिया जाएगा : रविंदर सिंह धामी.

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा  :  श्री गुरु गोबिंद सिंह  खालसा कॉलेज माहिलपुर में प्रिंसिपल परविंदर सिंह और इंजीनियर रविंदर सिंह धामी पिप्पलांवाला (यूएसए) के नेतृत्व में मनजीत सिंह यादगरीय फुटबॉल अवार्ड समारोह का आयोजन किया...
Translate »
error: Content is protected !!