मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गई बीजेपी : अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

by

नई दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चांदनी चौक में पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।  उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव में हार के बाद बीजेपी तिलमिला गई है। बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. चुनाव से पहले संगठन में जान फूंकने में अरविंद केजरीवाल जुटे हैं।  उन्होंने जिला सम्मेलन में पदाधिकारियों को संबोधित किया। केजरीवाल ने रविवार को चांदनी चौक और नई दिल्ली जिले के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जीत का मंत्र दिया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कौरव और पांडवों का युद्ध हुआ था।  कौरवों के पास अथाह पैसा और शक्ति थी. पांडवों के पास भगवान कृष्ण थे। आने वाला चुनाव एक धर्मयुद्ध है. भगवान हमारे साथ हैं, ये तीन दिन पहले मेयर चुनाव में पता चला।

मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गई गई है बीजेपी :   उन्होंने कहा कि बीजेपी मेयर चुनाव में पूरी तैयारी करके आई थी, इतने तोड़ लिए. उनका पूरा कैलक्युलेशन था कि ये मेयर का चुनाव जीत रहे हैं। इन्होंने सिविक सेंटर से बीजेपी दफ्तर तक रैली निकालने की तैयारी कर रखी थी। वहां पीएम आएंगे और मोदी जी का भाषण होगा। उन्होंने कहा कि लेकिन हमारे साथ तो भगवान श्रीकृष्ण थे,  श्री कृष्णा अपने साथ थे, उन्होंने सुदर्शन चक्र चलाया तीन वोट से हम जीत गए। उन्होंने कहा कि उनके पास अथाह शक्ति और पैसा है, लेकिन ऊपर वाला हमारे साथ है।  इस हार के बाद ये तिलमिला गए हैं. बड़े-बड़े नेता इनकी पार्टी छोड़ कर हमारे साथ आ रहे हैं।  इस वाले चुनाव में ये कुछ भी करेंगे, हमें हराने के लिए. ब्रह्म सिंह तवर,बीबी त्यागी, अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र :   उन्होंने कहा कि हमें हारने के लिए बीजेपी इस वाले चुनाव में कुछ भी करेगी,  तैयारी है उसके लिए, मेहनत करनी पड़ेगी। अगले एक-दो दिन में आपको ट्रेनिंग की जाएगी। 5 बूथ हैं एक अध्यक्ष मंडल प्रभारी के नीचे, 1 बूथ पर 200 से 250 परिवार है।  हर 50 फैमिली पर एक सभा करनी है, 4 से 5 मीटिंग करनी हैं।

उन्होंने कहा कि 13000 बूथ हैं. एक बूथ पर पांच बैठक कर लेंगे तो 65 हजार मीटिंग 15 दिन में कर ली तो कोई हरा सकता है आप को? यह तैयारी करनी है। आपकी तैयारी है ना? हमें प्लानिंग से मेहनत करनी पड़ेगी. अगले दो तीन दिन आपकी ट्रेनिंग होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भीमाकाली मंदिर में पूजा की

मंडी : मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रणौत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पार्टी कार्यालय पहुंची। कंगना रणौत मंडी में पार्टी मीटिंग के लिए पहुंची। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी स्कूल के छात्रों ने हिम गौरव आई टी आई का किया भ्रमण

सन्तोषगढ़ : सरकारी वरष्ठि माध्यमिक पाठशाला सन्तोषगढ़ (लड़के) के छात्रों ने सन्तोषगढ़ स्थित भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अर्न्तगत हिम गौरव आईटीआई का अपने अध्यापकों सहित वर्कशॉपों का दौरा किया तथा हिम...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पौंग बांध विस्थापितों के लिए कानून भी बदलना पड़ा तो बदलेंगे : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

आचार संहिता के कारण अभी नहीं कर सकते किसी योजना की घोषणा,   होशियार सिंह ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए बेची विधायकी एएम नाथ। देहरा :    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

25 जनवरी को जिला व उपमण्डल स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस  दरबार हाल में होगा आयोजित-एसडीएम चम्बा

 उपायुक्त अपूर्व देवगन करेंगे अध्यक्षता शहरी क्षेत्र के बीएलओ सहित नए मतदाताओं कार्यक्रम में  लेंगे भाग एएम चम्बा। 18 जनवरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिला  व उप मंडल...
Translate »
error: Content is protected !!